मैनपुर मरार समाज की सराहनीय पहल शाकंभरी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मैनपुर मरार समाज की सराहनीय पहल शाकंभरी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

मैनपुर मरार समाज की सराहनीय पहल
शाकंभरी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मैनपुर–:– मरार समाज भाटिगढ़ राज मैनपुर द्वारा माता शाकंभरी जयंती के पावन अवसर पर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य मनोज पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।
इस मानवीय पहल में चित्रसेन पटेल ‘गुरुजी’ एवं राधेश्याम पटेल (पत्रकार) संतोष पटेल, डोमार पटेल,हरिश्वर पटेल, गोविंद पटेल का विशेष सहयोग रहा। आयोजन की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि समाज को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जागरूक करने में भी सक्रिय योगदान दिया।
रक्तदान शिविर में युवाओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है, जिससे अनेक जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है। आयोजन स्थल पर चिकित्सा टीम की उपस्थिति में सभी आवश्यक स्वास्थ्य मानकों का पालन किया गया।
इस अवसर पर संजय नेताम जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि माता शाकंभरी केवल अन्न की देवी नहीं, बल्कि जीवन संरक्षण और सेवा की प्रेरणा भी हैं। उनके जयंती अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना समाज की संवेदनशील सोच और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं चिकित्सा दल का आभार व्यक्त किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने ऐसे आयोजन को निरंतर जारी रखने की अपील की और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read