गरियाबंद में शटल उत्सव की धूम 10–11 जनवरी को पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट,छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें होंगी आमने-सामने

गरियाबंद में शटल उत्सव की धूम 10–11 जनवरी को पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट,छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें होंगी आमने-सामने

इन्हे भी जरूर देखे

गरियाबंद में शटल उत्सव की धूम
10–11 जनवरी को पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट,छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें होंगी आमने-सामने

गरियाबंद–:–बैडमिंटन खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए खास खबर है। गरियाबंद बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में “शटल उत्सव – गरियाबंद” के अंतर्गत पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शहर के इंडोर स्टेडियम, गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगी, जहां दो दिनों तक जबरदस्त मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलेगा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार और रविवार को होने वाले मुकाबलों में प्रदेश के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता का विवरण
• तिथि: 10 एवं 11 जनवरी 2026
• रिपोर्टिंग समय: सुबह 10:00 बजे
• प्रवेश शुल्क: ₹600 प्रति टीम
• टूर्नामेंट प्रारूप: नॉकआउट
• शटल: Yonex Mavis 350
• नियम: सभी मैच मानक बैडमिंटन नियमों के अनुसार खेले जाएंगे

आकर्षक नकद पुरस्कार
• प्रथम विजेता: ₹15,000 + ट्रॉफी
• उपविजेता: ₹10,000 + ट्रॉफी
• तृतीय स्थान: ₹5,000 + ट्रॉफी

आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। वहीं स्पष्ट किया गया है कि मैच के दिन किसी भी प्रकार की एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

आयोजक टीम

इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक टीम के सदस्य रौनित रोहरा, नितेश साहू, आर्य वैभव मिश्रा, आयुष परिहार, राहुल निर्मलकर, यशवित मृणाल, अब्दुल मेमन, मोहक शौर्यवंश चन्द्रकार एवं आशुतोष राजपूत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

पंजीकरण व संपर्क

पंजीकरण लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdUJE8vrhEsDUCl_OoWCbt9-5jsthRs_V5_SFNBfKNfd3DgAQ/viewform?usp=header

📞 संपर्क नंबर:
9752246777 | 9827795706 | 8349953440

आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे “शटल उत्सव – गरियाबंद” में भाग लेकर अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय दें।
शटल उत्सव – जीत की ओर आपका रास्ता।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read