समयपालन और गुणवत्ता परखने मैनपुर पहुंचे जिला मिशन समन्वयक

समयपालन और गुणवत्ता परखने मैनपुर पहुंचे जिला मिशन समन्वयक

इन्हे भी जरूर देखे

समयपालन और गुणवत्ता परखने मैनपुर पहुंचे जिला मिशन समन्वयक

मैनपुर–:–जिला मिशन समन्वयक, शिवेष शुक्ला जिला गरियाबंद द्वारा आज विकासखंड मैनपुर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में शनिवार प्रातः आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य विद्यालयों में समय की पाबंदी, शैक्षणिक गतिविधियों की स्थिति तथा शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अवलोकन करना रहा।
जिला मिशन समन्वयक ने प्रातःकालीन विद्यालयों में सुबह-सुबह पहुंचकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यालय संचालन तथा समयपालन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत परीक्षा आयोजन एवं विद्यार्थियों के अधिगम स्तर पर विस्तार से चर्चा की। जिला मिशन समन्वयक ने स्पष्ट रूप से कहा कि बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान मजबूत होने पर ही आगे की शिक्षा सुदृढ़ हो सकती है, इसलिए एफएलएन में गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु नवाचार, नियमित मूल्यांकन एवं बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में निर्मित अतिरिक्त कक्ष को देखकर जिला अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे विद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में सराहनीय कदम बताया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार निरंतर विकास कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read