इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन

इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन

छुरा–:–इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल तुमगांव छुरा एक ऐसा स्कूल हैं जो शिक्षा के साथ- साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नये- नये कार्यक्रम आयोजित करके सभी विद्यार्थियो को तमाम वो अवसर प्रदान करता है जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ- साथ अन्य गतिविधियों से जुड़े रहें, उसी कड़ी में 10 जनवरी दिन शनिवार इंडियन पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए काफ़ी उत्साह जनक रहा क्योंकि इस दिन स्कूल में विज्ञान मेला का शानदार आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना विज्ञान का ज्ञान सबके सामने रखा ।
विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों का इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी ने तरह तरह के न सिर्फ़ मॉडल तैयार किए बल्कि इस मॉडल की कार्यविधि की अच्छी और विस्तृत जानकारी प्रदर्शनी में दी।
विज्ञान मेला में विभिन्न मॉडल की विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गईं जिसमें, चंद्रयान 3, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डेनाइट वर्किंग मॉडल, स्मार्ट सिटी, पवन चक्की, प्रदेश और उनकी राजधानी, जल-चक्र, डाइजेस्टिंग सिस्टम, पॉल्यूशन मॉडल, सौर ऊर्जा, ग्रीन हाउस, ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, सोलर एनर्जी, अर्थक्वेक एलर्ट सिस्टम, वाटर प्यूरीफायर, स्ट्रीट लाइट आदि प्रमुख रहे।इस कार्यक्रम में के के साहू प्राचार्या,चंदू लाल साहू महिला बाल विकास अधिकारी, सुदामा लोदी शिक्षक, पुनितराम ठाकुर के द्वारा निरीक्षण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।प्रीतम साहू (संस्था प्रमुख), श्री रेवेंद्र दीक्षित (एच.ओ.डी.), श्रीमती शशि तिवारी (प्राचार्य), श्रीमती प्राची साहू(विद्यालय प्रबंधक), नंदेश्वरी साहू, सोनिया सोनी, मंगला देवी राजपूत, यमुना नेताम, एकता वर्मा, प्रेरणा साहू, दिशा साहू, रागिनी यादव, मुस्कान चंद्राकार, कीर्ति पटेल, ऊषा यादव, भारती यादव, शैलेंदी साहू, मोनिका यादव, प्रीति सेन, नाहिद खान, गुंजिता साहू, चित्ररेखा यदु, प्रियंका चंद्राकर, अंजुरानी द्विवेदी, सिमरन बानो, सुनीता निषाद, मनोज साहू, बिरेंद्र साहू, कन्हैया सोनवानी, मोहेंद्र कुमार ध्रुव,डिगेश बघेल एवम समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read