इंडोर स्टेडियम बना बैडमिंटन का रणक्षेत्र छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश–ओडिशा की टीमों की दमदार एंट्री, अंतरराज्यीय मुकाबलों से गूंजा शहर दो दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश, हर मैच में दिखा जबरदस्त खेल रोमांच

इंडोर स्टेडियम बना बैडमिंटन का रणक्षेत्र छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश–ओडिशा की टीमों की दमदार एंट्री, अंतरराज्यीय मुकाबलों से गूंजा शहर दो दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश, हर मैच में दिखा जबरदस्त खेल रोमांच

इन्हे भी जरूर देखे

इंडोर स्टेडियम बना बैडमिंटन का रणक्षेत्र
छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश–ओडिशा की टीमों की दमदार एंट्री, अंतरराज्यीय मुकाबलों से गूंजा शहर दो दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश, हर मैच में दिखा जबरदस्त खेल रोमांच

गरियाबंद–:–खेल और उत्साह से सराबोर गरियाबंद शहर में शनिवार को “शटल उत्सव – गरियाबंद” का भव्य आगाज हुआ। गरियाबंद बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित पुरुष डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 जनवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजे शहर के इंडोर स्टेडियम में विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा एवं सुनील यादव मंचासीन रहे। उद्घाटन समारोह को खास बनाते हुए पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने स्वयं एक मैत्री मैच खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिस पर दर्शकों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन गिरीश शर्मा ने प्रभावशाली ढंग से किया।

दो दिवसीय यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश हरियाणा और ओडिशा की टीमों ने भी हिस्सा लिया है। शनिवार और रविवार को होने वाले मुकाबलों में प्रदेश व अन्य राज्यों के बेहतरीन खिलाड़ी अपने खेल कौशल, फुर्ती और रणनीति का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडोर स्टेडियम में दर्शकों को हर मुकाबले में कड़ा और रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम में पार्षद छगन यादव, सीनियर खिलाड़ी ललित साहू, प्रहलाद यादव, कृष्णा यादव सहित खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजकों द्वारा बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रतियोगिता के दिन किसी भी प्रकार की नई एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी, जिससे आयोजन की व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने कहा
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने कहा कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी मजबूत करता है। “ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और गलत रास्तों से दूर रखकर खेल की ओर प्रेरित करते हैं। गरियाबंद में अंतरराज्यीय स्तर का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित होना जिले के लिए गर्व की बात है। प्रशासन हमेशा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेगा,” उन्होंने कहा। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा ने कहा
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि “शटल उत्सव – गरियाबंद” जैसे आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि जिले की पहचान को भी राज्य और देश स्तर पर मजबूत करते हैं। “गरियाबंद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं में खेल के प्रति बढ़ता रुझान आने वाले समय में जिले को नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी देगा,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने आयोजक टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

आयोजक टीम की सक्रिय भूमिका
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक टीम के सदस्य रौनित रोहरा, नितेश साहू, आर्य वैभव मिश्रा, आयुष परिहार, राहुल निर्मलकर, यशवित मृणाल, अब्दुल मेमन, मोहक शौर्यवंश चन्द्रकार एवं आशुतोष राजपूत की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों से अपील की है कि वे “शटल उत्सव – गरियाबंद” में भाग लेकर खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय दें।

समापन 11 जनवरी को होगा, जहां विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुल मिलाकर, “शटल उत्सव – गरियाबंद” न केवल एक खेल प्रतियोगिता, बल्कि जिले में खेल चेतना और युवा ऊर्जा का उत्सव बनकर उभरा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read