शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में ’स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में ’स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में ’स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन

गोहरापदर –:–शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर, जिला गरियाबंद (छ ग)में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “स्वदेशी संकल्प दौड़ कार्यक्रम” राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी के निर्देशन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य विषय “नए भारत का संकल्प – स्वदेशी व स्वावलंबन” रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत “जय स्वदेशी”, “जय-जय स्वदेशी” तथा “लोकल को अपनाओ, भारत को चमकाओ” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ हुई। दौड़ में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग तथा आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।
स्वदेशी अपनाकर ही देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का संचार किया गया।


कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read