राजेंद्र राजपूत बने एकता परिषद ब्लाक संयोजक गरियाबंद, लोगों ने दी बधाई

राजेंद्र राजपूत बने एकता परिषद ब्लाक संयोजक गरियाबंद, लोगों ने दी बधाई

इन्हे भी जरूर देखे

राजेंद्र राजपूत बने एकता परिषद ब्लाक संयोजक गरियाबंद, लोगों ने दी बधाई


गरियाबंद–:–एकता परिषद जन संगठन का बैठक मजरकट्टा गरियाबंद में हुआ बैठक का शुरुआत प्रदेश संयोजक प्रशांत कुमार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कोसरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे इस बैठक में अरूण कोसरिया ने कहा की एकता परिषद एक राष्ट्रीय संगठन है जिसका कार्य जल, जंगल, जमीन के मुद्दों को लेकर विभिन्न स्तर में शासन प्रशासन के साथ संवाद कर करना हमारे एकता परिषद के संस्थापक गांधीवादी विचारक श्रद्धेय राजगोपाल पी वी ने निर्माण किया और पीड़ित, वंचित, शोषित समाज, अंतिम पंक्ति में रहे

लोगों के विकास तथा उसके अधिकार के लिए कार्य करना तथा काफी संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने वनाअधिकार अधिनियम कानून लाया जिससे आज लाखों लोगों को जो वर्षों से वन भूमि में काबीज थे ऐसे किसानों को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया इसके अलावा रचनात्मक कार्य संगठन के द्वारा किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है ग्राम स्वराज ग्राम स्वालंबन की स्थापना करना गांव में कुटीर उद्योग स्थापित हो जहां पर स्थानीय लोग कार्य कर अपना आजीविका सुनिश्चित करें वर्तमान में एकता परिषद ने रचनात्मक कार्य के लिए तथा स्वालंबन विषय को लेकर कार्य कर रही है शासन के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है जिसका लाभ उन लोगों को मिले इसके लिए प्रयास कर रहा है तथा ब्लॉक गरिरयाबंद एवं जिला स्तर में संगठन का विस्तार हो इसके लिए यह बैठक रखा गया है इस बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी राजेंद्र सिंह राजपूत को ब्लॉक संयोजक बनाया गया है


प्रशांत कुमार ने संगठन में ही शक्ति है हम हमारा संगठन कार्यकर्ता आधारित न होकर समुदाय मुखिया आधारित संगठन है जिसका नेतृत्व स्थानीय मुखिया करता है इसके अलावा संगठन के लिए ग्राम कोष, अनाज कोष, सदस्यता अभियान इसका प्रमुख चरण है
इस बैठक में छविराम नेताम सदस्य जनपद पंचायत गरियाबंद एवं अर्जुन सिंह सोरी सरपंच आमामोरा एकता परिषद संगठन के जिला समन्वयक नूरानी जैन रेवती यादव तथा रामलाल गढ़िया डेलऊराम साहू ने एकता परिषद को और अधिक सशक्त और मजबूत बनाएं इस पर विचार रखे इस कार्यक्रम में जानकी जगत, हिरौंधी नेताम, चित्ररेखा बघेल डिलेश नेताम मित्तल विश्वकर्मा नरेंद्र ठाकुर कन्हैया गढ़िया हनुमान ध्रुव बैठक का संचालन नूरानी जैन एवं जानकी जगत में किया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read