जिला स्तर पर 16 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे खेलों एमपी यूथ गेम्स”खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के संबंध में खेल संघो के साथ बैठक आयोजित हुई

जिला स्तर पर 16 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे खेलों एमपी यूथ गेम्स”खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के संबंध में खेल संघो के साथ बैठक आयोजित हुई

इन्हे भी जरूर देखे

“जिला स्तर पर 16 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होंगे खेलों एमपी यूथ गेम्स”खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के संबंध में खेल संघो के साथ बैठक आयोजित हुई

देवास –:–जिला खेल अधिकारी देवास सुश्री सेना गाडरिया ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के संबंध में खेल संघो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन के सुचारू संचालन के लिए रूप रेखा बनाई गई। उन्‍होंने बताया कि ब्‍लॉक स्तरीय चयन ट्रायल खेल 12 से 16 जनवरी 2026 जिले के सभी ब्‍लॉको में आयोजित किये जा रहे है। जिला स्तरीय खेल 16 से 20 जनवरी 2026 के मध्य आयोजित किये जायेंगे। आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं संबंधित खेल संघ के समन्वय से होगा।

आयु सीमा संबंधित राष्ट्रीय फेडरेंशन द्वारा जूनियर वर्ग के लिए निर्धारित उच्चतम आयु वर्ग अनुसार होंगे। सभी आयु पात्रता (जन्म तिथि के आधार पर) स्पष्ट रूप से निर्धारित कर दी गई है। प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबंधित ब्‍लॉक का निवासी होना अनिवार्य है, इच्छुक खिलाड़ी https://gms.khelompyg25.com/registration-form व साथ ही निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन आवेदन आधार कार्ड, मूल निवास, जन्म प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, बैंकपास बुक सहित प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागीयों को पंजीयन संबंधित विद्यालय,खेल संघ, संस्था के माध्यम से अथवा स्वतः विकासखंड समन्वक/ प्रभारी से आयोजन पूर्व कराना अनिवार्य है।

ब्‍लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा आयोजन के लिए विकासखंड देवास युनुस खान(9827366592), सोनकच्छ जावेद पठान (9229438068), टोंकखुर्द निधि राणा (9993515362), बागली रेणु सिंह (9713553304) कन्नौद कमल सोलंकी (9926737967), खातेगांव रीमा बछानिया (9667995391) एवं जिला कार्यालय दुरभाष 07272-258047 पर सम्पर्क कर सकते है।

खेलों एमपी यूथ गेम्स अन्तर्गत राज्य, संभाग जिला व ब्लॉक स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, योगासन, कुश्‍ती, मलखंभ, हॉकी, जूडो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, शतरंज, रस्साकसी, पिट्टू, क्रिकेट, बॉक्सिंग, तैराकी, खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आर्चरी, ताईक्वांडो, क्याकिंग-कैनोईंग, रोईंग, फैंसिग, शूटिंग, थ्रो-बाल खेल सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किये जा रहे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read