कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा

इन्हे भी जरूर देखे

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा

खरगोन–:–कलेक्टर सुश्री मित्तल की अध्यक्षता में 12 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में ‘संकल्प से सेवा’ अभियान की समीक्षा की गई और प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।

सभी अनुविभागीय अधिकारियों को ‘संकल्प से सेवा’ अभियान के तहत गठित दलों के साथ बैठक आयोजित कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। अभियान के तहत हितग्राहियों के आवेदनों की प्रविष्टि पोर्टल पर समय-सीमा में कर उनका निराकरण किया जाए। सामाजिक न्याय विभाग को अभियान के तहत 26 मार्च से पूर्व एलिम्को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित तिथि तक प्राप्त कर अनिवार्य रूप से पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाए। परिवहन विभाग को जिले के समस्त कॉलेजों में लर्निंग लाइसेंस के शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए। पेयजल व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पानी की टंकियों का समयबद्ध शेड्यूल बनाकर नियमित सफाई कराई जाए एवं खुले कुओं को पूर्ण रूप से ढँककर सुरक्षित किया जाए, ताकि वे खुले न रहें। सभी एसडीएम को पेयजल शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, पीएचसी, सीएचसी एवं स्कूलों में पानी की टंकियों की अनिवार्य रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें पीएचई विभाग, सचिव एवं जीआरएस की उपस्थित रहेंगे जो शिकायतों का निराकरण करेंगे। इस दौरान ई-विकास प्रणाली की समीक्षा कर किसानों की फार्मर आईडी समय पर बनाने के निर्देश दिए गए एवं आगामी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में रखे जाने वाले बिंदुओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल जैन, समस्त एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read