बच्चों को मोबाईल से दूर रखें – शंकर गैलेक्सी विद्यालय में आयोजित हुआ आनंद मेला

बच्चों को मोबाईल से दूर रखें – शंकर गैलेक्सी विद्यालय में आयोजित हुआ आनंद मेला

इन्हे भी जरूर देखे

बच्चों को मोबाईल से दूर रखें – शंकर गैलेक्सी विद्यालय में आयोजित हुआ आनंद मेला

छुरा –:–स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल में आनंद मेला आयोजित किया गया प्राचार्य एनसी साहू, नवाचारी शिक्षक शंकर लाल यदु, शिक्षक एवं योगविद अर्जुन धनंजय सिन्हा, एसएमसी अध्यक्ष सृष्टि चंद्राकर, कलेक्टोरेट गरियाबंद अधीक्षक सुदामा ठाकुर, सोमेश्वर ठाकुर बतौर अतिथि विराजमान थे। अतिथियों एवं संचालिका अनीता चंद्राकर द्वारा श्री गणेश जी, मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। विद्यालय के संस्थापक स्व. दीपक चंद्राकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल द्वारा अतिथि सत्कार किया गया। भाव नृत्य के साथ भी अभिनंदन किया गया। प्राचार्य एनसी साहू ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हर विद्यालय की प्राथमिकता होती है। नवाचारी शिक्षक शंकर लाल यदु ने कहा कि बच्चों में मोबाइल के प्रति जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। बच्चे अपनी नैसर्गिक प्रकृति से दूर होकर मोबाइल तक ही सिमट गए हैं। योगविद् अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। धर्म, संस्कृति, सेवा के पथ पर चलकर भारत को विश्व पटेल पर स्थापित करना होगा। बच्चों में व्यापार- विनिमय की कला को विकसित करने हेतु आयोजित आनंद मेला के लिए विद्यालय की प्रशंसा किए। सृष्टि चंद्राकर, सुदामा ठाकुर, सोमेश्वर ठाकुर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों द्वारा स्टाल लगाकर ढोकला, चाइनीज पकोड़ा, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, खीर, खस्ता, चॉकलेट सैंडविच, डोनट्स, गुलगुला भजिया, मैगी, ब्रेड पकोड़ा, पास्ता, पुड़ी आलू, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, चाट, गुपचुप आदि खाद्य सामग्री बिक्री किया गया। दर्शको ने लजीज व्यंजनों का ख़ूब लुत्फ उठाया। व्यंजन प्रतियोगिता में मेघा नेताम एवं संस्कार नेताम प्रथम, नीलम चंद्राकर, अथर्व चंद्राकर, पूरब द्वितीय, डोमेश दिव्य, हर्षिता बंजारे तृतीय स्थान प्राप्त किए। संचालन शिक्षिका रिया चंद्राकर ने किया। आभार प्रदर्शन संचालिका अनीता चंद्राकर ने किया। आयोजन में शिक्षक पुष्पेंद्र नागवंशी, अंजू कौशिक, झरना साहू, टिकेश्वरी ध्रुव, पुर्णिमा दिव्य, गायत्री कुर्रे, आरती पटेल, रूपेश्वरी सिन्हा, किरण ठाकुर, केशरी ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read