फेफड़ों सम्बंधी बीमारियों के इलाज हेतु जिला अस्पताल में “चेस्ट क्लिनिक” शुरू

फेफड़ों सम्बंधी बीमारियों के इलाज हेतु जिला अस्पताल में “चेस्ट क्लिनिक” शुरू

इन्हे भी जरूर देखे

फेफड़ों सम्बंधी बीमारियों के इलाज हेतु जिला अस्पताल में “चेस्ट क्लिनिक” शुरू

खण्डवा–:– जिला चिकित्सालय खंडवा के पुरानी बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 8 में मंगलवार को स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए चेस्ट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि अब फेफड़ों से संबंधित बीमारियों जैसे कि दमा, टीबी और ब्रोंकाइटिस के मरीजों को इलाज और जांच कराने में सुविधा होगी। क्लिनिक में चेस्ट फिजिशियन और विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य जांच उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा। महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि प्रदूषण और बदलते मौसम के कारण सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए यह विशेष क्लीनिक शुरू किया गया है। इस अवसर पर चेस्ट फिजिशियन डॉ. नितिन कपूर, डॉ. सुजीत वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read