कुलाधिपति डॉ. विनय एम. अग्रवाल का जन्मदिन सेवा और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ मनाया गया

कुलाधिपति डॉ. विनय एम. अग्रवाल का जन्मदिन सेवा और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

कुलाधिपति डॉ. विनय एम. अग्रवाल का जन्मदिन सेवा और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ मनाया गया

छुरा–:–आईएसबीएम विश्वविद्यालय, नवापारा छुरा के कुलाधिपति डॉ. विनय एम. अग्रवाल का जन्मदिन विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सहयोग से आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक सहभागिता से जुड़े कार्यक्रम संपन्न हुए। इसी क्रम में महासमुंद स्थित वृद्धाश्रम एवं छुरा के हॉस्पिटल में फल एवं आवश्यक सामग्री का वितरण कर सेवा एवं संवेदनशीलता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने कहा कि वनांचल में किसी संस्थान की स्थापना करना आज के समय में किसी भी अन्य चुनौती से कहीं अधिक कठिन कार्य है। वर्तमान में लोग बेहतर शिक्षा और रोजगार की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, किंतु कुलाधिपति महोदय की दूरदर्शी सोच ने इस पलायन-मानसिकता को एक तरह से चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों से प्राध्यापक कार्यरत हैं और देश के अलग-अलग क्षेत्रों से विद्यार्थी यहाँ अध्ययन के लिए आ रहे हैं।
कुलसचिव डॉ. बी. पी. भोल ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय ने पूरे वनांचल क्षेत्र को एक नई पहचान प्रदान की है और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन की दिशा में सार्थक भूमिका निभाई है।
शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. एन. कुमार स्वामी ने कहा कि कुलाधिपति महोदय का धैर्य, नेतृत्व क्षमता और सभी को साथ लेकर चलने की कला ही उनके व्यक्तित्व की विशिष्ट पहचान है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत में जन्मदिन-शुभकामना श्लोक के वाचन से हुआ, जिसका पाठ संचालक डॉ. दिवाकर तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अर्जुन सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों का संयोजन सुश्री हिमांशी साहू ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read