शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


गोहरापदर–:–शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में तथा प्राणिशास्त्र विभाग के सहयोग से “Rabies Awareness & Prevention” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी. एस. सोनवानी ने की।

यह कार्यक्रम NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. बी. एस. साहू, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सालय देवभोग तथा डॉ. गिरीकांत साहू, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरगांव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथियों एवं प्राचार्य महोदय द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। मंच संचालन वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक श्री पंकज तिवारी ने किया।


इस अवसर पर अतिथियों द्वारा रेबीज रोग पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि रेबीज एक घातक विषाणुजनित रोग है, जो प्रायः संक्रमित कुत्ते या अन्य पशुओं के काटने से फैलता है। पशु के काटने की स्थिति में घाव को तुरंत साबुन एवं साफ पानी से धोने तथा शीघ्र एंटी-रेबीज टीकाकरण कराने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। साथ ही पालतू पशुओं के नियमित टीकाकरण एवं जन-जागरूकता को रेबीज से बचाव का प्रभावी माध्यम बताया गया।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकगण, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read