रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं भव्य भंडारे का भी आयोजन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं भव्य भंडारे का भी आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़ 

रायपुर _अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 जनवरी का दिन देशभर के राम भक्तों के लिए बेहद खास रहा। इस पावन मौके पर राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। शहर के विभिन्न राम मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, वहीं कई स्थानों पर भंडारे और शोभायात्राओं का आयोजन भी हुआ। राम भक्तों ने “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ शोभायात्राएं निकालीं और पूरे शहर में भक्ति का वातावरण बना रहा। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित ग्रैंड विजन मुख्यालय में भी भव्य आयोजन किया गया। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने विधिविधान से भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की इस अवसर पर श्री होरा ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और भव्य भंडारे का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड ब्रॉडबैंड से जुड़े सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में दो साल पहले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, आज का दिन अत्यंत ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अवसर हर राम भक्त के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है। इस शुभ अवसर पर शहर में जगह-जगह भंडारे और लंगर का आयोजन किया जा रहा है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को दर्शाता है। उन्होंने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों सहित सभी राम भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं इस मौके पर ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, हितेश व्यास, संदीप कौर गुम्बर, लोकेश बिसेन, घनस्याम पंजवानी, मोहम्मद खान, मार्केटिंग हेड मंजीत अरोरा, ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, मुकेश सुमन, नेहा बसईवाला, रेवेंद्र राजपूत, हेमंत डोंगरे, संदीप औसर, जागेश साहू, भूपेश टंडन, अभिषेक चंद्राकर, मिथलेश साहू, भूपेश पसायत, महक कुरैशी, मंजूषा साहू, रोमलाल साहू, अरुण, रिंकू कहर, तान्या वाधवानी, अंकित समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read