59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सफल समापन

59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सफल समापन

इन्हे भी जरूर देखे

59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सफल समापन

59वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाइब्रेंट ग्राम बलईगांव में आयोजित 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का दिनांक 17.01.2026 को सफलतापूर्वक समापन किया गया।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के 40 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कंप्यूटर की मूलभूत तकनीकी शिक्षा प्राप्त की। यह कार्यक्रम श्री कैलाश चंद रमोला, कमांडेंट, 59वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
श्री अक्षय त्रिपाठी (भा.प्र.से.), जिलाधिकारी, बहराइच
श्री राम नयन सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक, बहराइच
श्री आनंद प्रसाद (भा.प्र.से.), उप जिलाधिकारी, महसी
श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक, बहराइच
की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए तथा कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कंप्यूटर प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस बेसिक कंप्यूटर कोर्स की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा प्रतिभागियों की सीखने की रुचि, अनुशासन एवं अर्जित तकनीकी ज्ञान पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
समापन अवसर पर श्री पंकज कुमार ठाकुर, द्वितीय-कमान-अधिकारी एवं कार्यवाहक कमांडेंट, 59वीं वाहिनी, नानपारा द्वारा अपने व्यस्ततम समय में कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु जिलाधिकारी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की गईं।
इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उक्त आयोजन से संबंधित छायाचित्र संलग्न हैं l

*जारीकर्ता :
59वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल
नानपारा*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read