धर्म नगरी झाखरपारा में 27 जनवरी को होगी प्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

धर्म नगरी झाखरपारा में 27 जनवरी को होगी प्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

धर्म नगरी झाखरपारा में 27 जनवरी को होगी प्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

देवभोग–:–गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत धर्म नगरी झाखरपारा में श्री चैतन्य महाप्रभु की असीम कृपा से आगामी दिनांक 27 जनवरी से 30 जनवरी तक श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री अष्ठप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से किए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में आस-पास पड़ोस के सभी भक्तवृद को भी सहपरिवार सहित पधार कर महामंत्र जप का रसपान कर अपने जीवन को धन्य एवं सफल बनाने में आमंत्रित किया गया है।बता दें कि इस कार्यक्रम में शुभ मुहूर्त के साथ विधिवत पूजन कार्यक्रम होंगे – माघ शुक्ल प .09 दिनांक 27 जनवरी 2026 दिन – मंगलवार को अधिवासन देव पूजन किया जायेगा और फिर 28 जनवरी 2026 दिन- बुधवार को श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं दोपहर 2.00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद 29 जनवरी दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे से श्री ब्रह्म नाम जाप शुभारंभ किया जाएगा। फिर 30 जनवरी, दिन- शुक्रवार को नाम समापन नगर भ्रमण, दही हांडी उत्सव तथा पूर्णाहुति होने के बाद कार्यक्रम समापन होगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य- पंडित किशोर चंद्र पात्र, कर्ता -धवल सिंह ध्रुवा, धर्म पत्नी पदमलता ध्रुवा, ग्राम पुजारी – देवी सिंह ध्रुवा, खिरसिंधु ध्रुवा, हरिसिंह ध्रुवा। नव मंदिर निर्माण सहयोग कर्ता – अनिल महेश्वरी धर्म पत्नी लता महेश्वरी, श्री जगन्नाथ मंदिर पुजारी गणेश दास वैष्णव।
मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर अष्ठप्रहरी नाम यज्ञ में सम्मिलित होंगे छत्तीसगढ़ व उड़िसा राज्य से आमंत्रित दल है – 1.केशव दास ग्राम हलुकता, जिला- कलाहान्डी ( ओडिशा),गायक/वादक – रितादास जिला -कलाहान्डी ओडिशा, वर्ग- बालिका रंगीन,2.ब्रमराम हंस, ग्राम- जंहरामुडा़ , जिला -नुआपड़ा,गायक/वादक – मंनोरंजन हंस, विद्या हंस, जिला – नुआपड़ा ( ओडिशा)3. बलिया मिश्रा, ग्राम – भालुमुडा़ , जिला बंलागिर (ओडिशा) वादक/गायक – ओंकार त्रिपाठी, जिला- बंलागिर 4.सिध्दांत मिश्रा, ग्राम – सीहिनी, जिला – बलांगीर (ओडिशा) गायक/ वादक- वैष्णव गहीर, आलोक मिश्रा, जिला बलांगीर 5. चंदन सोनी, ग्राम – संदीमुडा़ , जिला नवरंग पुर (ओडिशा) ,गायक/वादक- नकुल मनहिरा, ग्राम – संदीमुडा़, जिला -नवरंग( ओडिशा),6. कृपा सिंधु खरसैल, ग्राम- झाखरपारा, जिला- गरियाबंद, (छत्तीसगढ़) ,वादक/गायक – जुगराज टांडी, ग्राम -झाखरपारा, जिला- गरियाबंद, (छत्तीसगढ़),7. नरसिंह नाग ग्राम -डूमरबाहाल, जिला -गरियाबंद( छत्तीसगढ़),गायक/ वादक- देवेन्द्र भाठी ग्राम डूमरबाहाल, जिला- गरियाबंद,( छत्तीसगढ़) ,वर्ग पुरूष रंगीन
आयोजक – श्री जगन्नाथ मंदिर समिति व समस्त ग्रामवासी, ग्राम- झाखरपारा,केन्दूवन, कोदो भाठा द्वारा तन मन और धन से मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री श्री अष्ठप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन रखा गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read