डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता, बेमेतरा के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न डी ए वी एम पी एस जांता में दसवें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, रंगारंग प्रस्तुतियों ने जनमानस को मोहा

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता, बेमेतरा के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न डी ए वी एम पी एस जांता में दसवें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, रंगारंग प्रस्तुतियों ने जनमानस को मोहा

इन्हे भी जरूर देखे


डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता, बेमेतरा के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न डी ए वी एम पी एस जांता में दसवें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, रंगारंग प्रस्तुतियों ने जनमानस को मोहा

बेमेतरा–:–जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में 10 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन की त्रिवेणी देखने को मिली। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी ए वी सी जी ज़ोन- डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ बी पी साहू जी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जांता की सरपंच पूजा देवव्रत मिश्रा ने की।

विशेष अतिथि जनप्रतिनिधियों में मीनाक्षी दानी चन्द्राकर जनपद सभापति, प्रमोद वर्मा जनपद सभापति व आसपास के सरपंचगण व बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधिविधान के साथ दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती की वंदना एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत, व डीए वी गान से हुआ।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मधुर सामूहिक गायन एवं सुरमयी संगीत ने पूरे पंडाल को भक्तिमय और संगीतमय वातावरण से सराबोर कर दिया। उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की खुले दिल से सराहना की।


विद्यालय के प्राचार्य पी. एल. जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संचालित शिक्षा सत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट का विस्तृत ब्यौरा देते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों, परीक्षा परिणामों, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा नवाचारों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और आधुनिक तकनीक के समन्वय से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है।


कार्यक्रम के दौरान बीते वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, सर्वोच्च उपस्थिति एवं अनुशासन के लिए चयनित छात्रों, जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा नासा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों,युवा वैज्ञानिको, नवाचार के साथ सभी प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त कर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दी।


इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सामाजिक एवं नैतिक संदेशों से ओतप्रोत रंगारंग नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। ऊर्जा बचाओ, स्वास्थ्य जागरूकता, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव, नारी सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, जल संरक्षण, प्रकृति प्रेम, स्वच्छता अभियान, अनेकता में एकता, भारत के विविध त्योहारों की सांस्कृतिक झलक, भक्ति गीत, द्रौपदी चीरहरण तथा ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर प्रस्तुत कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रत्येक प्रस्तुति में बच्चों की मेहनत, अनुशासन और रचनात्मकता स्पष्ट झलक रही थी।
विशिष्ट अतिथि डॉ बी पी साहू जी ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, मंच कौशल तथा सामाजिक चेतना का विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने और संस्कारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सरपंच पूजा देवव्रत मिश्रा ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में यह विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अंत में संस्था की वरिष्ठ शिक्षक ललित देवांगन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी अतिथियों,जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

पूरे आयोजन में अनुशासन, सौहार्द और उत्साह का वातावरण बना रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read