शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर के छात्र का राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर हेतु चयन

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर के छात्र का राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर हेतु चयन

इन्हे भी जरूर देखे

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर के छात्र का राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर हेतु चयन
गोहरापदर–:–शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर के बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र भीकराम दुर्गा का चयन राज्य स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) आवासीय शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे।
इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन एवं सेवा भावना का विकास करना है। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
भीकराम दुर्गा का चयन उनके निरंतर अनुशासन, सक्रिय सहभागिता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति समर्पण का परिणाम है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त प्राध्यापकगण ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की कि वे शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
छात्र के चयन से महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी उत्साह एवं प्रेरणा का वातावरण बना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read