विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आज

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आज

इन्हे भी जरूर देखे

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आज

छुरा/गिधनी–:–खेल एवं युवा कल्याण एवं जिला कार्यालय गरियाबंद के अनुसार महिलाओ के स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति जागृति एवं छिपी प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित खेल प्रतियोगिता प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद पंचायत के माध्यम से महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो आयु वर्गों में आज 22 जनवरी को मिनी स्टेडियम छुरा में किया जा रहा है बालिका आयु वर्ग 9-18 वर्ष एवं महिला आयु वर्ग 18-35 वर्ष होगी कुल 10 विधाओं में यह प्रतियोगिता होगी जिसमें व्यक्तिगत खेल में दौड़ 100 मी,400 मी, तवा फेंक ,बैडमिंटन सिंगल डबल कुश्ती 50 किग्रा 53किग्रा वेटलिफ्टिंग बालिकावर्ग 40 किग्रा 45किग्रा महिलावर्ग 45 किग्रा 49 किग्रा इसके साथ सामुहिक खेल खो खो,हाँकी फुटबाल,व्हालीबाल, बास्केटबॉल,रस्साकसी बालिका वर्ग कुल भार 460किग्रा महिला वर्ग कुल भार 500 किग्रा रहेगा विजेता टीम एवं खिलाडियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला एवं बालिका खिलाडियों को ग्राम पंचायत में फार्म भरकर पंजीयन कराना होगा एवं वांछित जानकारी प्रदान करना होगा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा से अथवा संबंधित शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read