• इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में शानदार रहा वार्षिक खेल उत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह •

• इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में शानदार रहा वार्षिक खेल उत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह •

इन्हे भी जरूर देखे

• इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल में शानदार रहा वार्षिक खेल उत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह •

छुरा–:–इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल तुमगांव छुरा एक ऐसा स्कूल हैं जो शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नये-नये कार्यक्रम आयोजित करके सभी विद्यार्थियो को तमाम वो अवसर प्रदान करता है जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ- साथ खेल से जुड़े रहें,उसी कड़ी में 15 दिसम्बर 2025 से लेकर 19 दिसम्बर 2025 तक वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 23 जनवरी 2026 को किया गया जिसेमें मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री के. एल. मतवाले (BEO) छुरा,
श्री प्रेम मार्कण्डेय (B R CC) छुरा एवं
श्री किशन धीतेश (Head Master) रहे, जिन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थित से और अपने ऊर्जावान उत्बोधन से सभी विद्यार्थियो को नई सीख दी। और साथ में ये भी बताया कि जीवन में खेलो का कितना महत्व है हमे खेलो को जीवन का हिस्सा बनाए रखना चहिए। हार जीत खेल के साथ साथ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। वार्षिक खेल उत्सव के इस पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन से सभी विद्यार्थियो की खुशी उनके चहरे से साफ़ झलक रही थी, इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा मे चार दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का जो आयोजन किया गया था उसमे दिवस वार खेलो का विभाजन किया गया था जिसमें, दौड़, कबड्डी, खो- खो, रिले दौड़, कैरम, शतरंज, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, वॉलीबाल, क्रिकेट प्रमुख रखा गया था। जिसका पुरस्कार प्राप्त कर सभी विद्यार्थियो को बहुत ख़ुशी हुई।
इस कार्यक्रम में श्री प्रीतम साहू (संस्था प्रमुख), श्री रेवेंद्र दीक्षित (एच.ओ.डी.), श्रीमती शशि तिवारी (प्राचार्य), श्रीमती प्राची साहू(विद्यालय प्रबंधक), नंदेश्वरी साहू, सोनिया सोनी, मंगला देवी राजपूत, यमुना नेताम, एकता वर्मा, प्रेरणा साहू, दिशा साहू, रागिनी यादव, मुस्कान चंद्राकार, कीर्ति पटेल, ऊषा यादव, भारती यादव, शैलेंदी साहू, मोनिका यादव, प्रीति सेन, नाहिद खान, गुंजिता साहू, चित्ररेखा यदु, प्रियंका चंद्राकर, अंजुरानी द्विवेदी, सिमरन बानो, सुनीता निषाद, मनोज साहू, बिरेंद्र साहू, कन्हैया सोनवानी, मोहेंद्र कुमार ध्रुव, डिगेश बघेल एवम समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read