सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल, छुरा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व ।

सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल, छुरा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व ।

इन्हे भी जरूर देखे

सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल, छुरा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व ।

छुरा–:–छुरा स्थित जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल में बसंत पंचमी का पारम्परिक और सांस्कृतिक पर्व बड़े उत्साह तथा गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में विद्यालय परिसर को पीले फूलों, रंगीन बैनरों तथा आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया जिसने पूरे स्कूल को उत्सवमय बना दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा पीले वस्त्रों में सजे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बसंत ऋतु की उल्लासपूर्ण छटा को दर्शाया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता पाठ, नृत्य प्रस्तुति और भाषण के माध्यम से पर्व के धार्मिक, प्राकृतिक तथा सामाजिक महत्व को उजागर किया इसके पश्चात शिक्षिका विनीता देवांगन ने भी विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के इतिहास एवं महत्व के बारे में जानकारी दी। बसंत पंचमी को ज्ञान एवं विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में क्यों मनाया जाता है, साथ इस दिन के शुभभवसर नवप्रवेशी छात्रा छात्राओं एवं पालकों को भी विशेष तौर पर स्वागत अभिनंदन किया गया इस पर भी विद्यार्थियों को रोचक तथ्य बताए गए।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या बिंदु जार्ज जेकब उपस्थित संस्था के निर्देशक जार्ज जेकब,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी छात्रा छात्राओ सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उत्साह एवं सहभागिता की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को सृजनात्मकता, ज्ञान एवं संस्कृति से जुड़े ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में हर्ष, उमंग और संस्कृति का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read