नगर पंचायत देवभोग कई वर्षो बाद हुआ मड़ई मेला का आयोजन में हजारों श्रद्धालु स्थानीय और उड़िसा प्रांत से देखने पहुंचे

नगर पंचायत देवभोग कई वर्षो बाद हुआ मड़ई मेला का आयोजन में हजारों श्रद्धालु स्थानीय और उड़िसा प्रांत से देखने पहुंचे

इन्हे भी जरूर देखे

नगर पंचायत देवभोग कई वर्षो बाद हुआ मड़ई मेला का आयोजन में हजारों श्रद्धालु स्थानीय और उड़िसा प्रांत से देखने पहुंचे

देवभोग –:–आज 27 जनवरी, दिन मंगलवार को नगर पंचायत देवभोग में देव मड़ई मेला अर्थात उड़िसा और छत्तीसगढ़ राज्य की अनेकों गांवों से पधारे हुए देवी-देवताओं का सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन पहले ही दिन सोमवार,26 जनवरी को रात्रि जागरण कर समस्त देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर मड़ई मेला प्रारंभ किया गया। अगले दिन मंगलवार को सुबह से क्षेत्रभर के देवी-देवताओं को डांग डोली ध्वजा श्रृंगार से सुशोभित दोपहर तक ग्राम पहुंचने के बाद देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करने व उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने क्षेत्र के अनेकों गांवों से आए हुए श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान सभी देवी-देवताओं की नृत्य देखने लोगों में भारी उत्सुकता देखी गई। तो वहीं सभी देवी-देवताओं द्वारा मड़ई की परिक्रमा कर मड़ाई बिहाई गई। इस मड़ई मेला में शामिल होने क्षेत्र भर से हजारों लोग पहुंचे थे। तथा मड़ई मेला के इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के अनेकों गांवों से छोटे-छोटे थोक व्यापारी जैसे खिलोने, मिठाई,चना, मूंगफली,चार्ट दुकान व अन्य सामान के दुकानें भी खोलीं गई थी। तो वहीं दुकानों से जमकर खरीदी हुई है।कई वर्षों बाद नगर पंचायत देवभोग में मड़ई मेला को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत देवभोग के प्रहरी व मां ठाकुराणी देवालय के दरबार में लगा भक्तों का तांता दूर-दूर से लोग देखने आए थे और उसी दौरान उन्होंने माताओं को नारियल अगरबत्ती अर्पित कर अपनी मनोकामना पूरी के लिए सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read