राज्य स्तरीय NSS शिविर में शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय की छात्रा नंदनी साहू का प्रतिनिधित्व

राज्य स्तरीय NSS शिविर में शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय की छात्रा नंदनी साहू का प्रतिनिधित्व

इन्हे भी जरूर देखे

राज्य स्तरीय NSS शिविर में शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय की छात्रा नंदनी साहू का प्रतिनिधित्व

छुरा–:–छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर (सत्र 2025–26) में शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय, छुरा की बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नंदनी साहू चयनित होकर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह राज्य स्तरीय विशेष शिविर दाऊ कल्याण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाजार में दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भाग लिया।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को योग, प्राणायाम, ध्यान, परियोजना कार्य, बौद्धिक परिचर्चा, सामुदायिक सेवा, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व निर्माण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
नंदनी साहू के चयन पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है। महाविद्यालय के प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त प्राध्यापकगणों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read