देहारगुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

देहारगुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

देहारगुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मैनपुर–:– देहारगुड़ा स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमुदाय को गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने उद्बोधन में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि भारत की वास्तविक शक्ति उसकी विविधता में निहित है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी सहयोग, सद्भावना और अनुशासन के साथ सभी शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेकर किया गया। इस सफल आयोजन में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ के साथ शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read