नेतृत्व क्षमता का विकास एवं टीम भावना से कार्य करने की क्षमता विकसित होगा

नेतृत्व क्षमता का विकास एवं टीम भावना से कार्य करने की क्षमता विकसित होगा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

नेतृत्व क्षमता का विकास एवं टीम भावना से कार्य करने की क्षमता विकसित होगा

गोहरापदार–:–गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुरजाबहाल में दिनांक 19/01/2024 को हमारी संस्था शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुरजाबहाल में आनंद मेला का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं में क्षमता विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं में नेतृत्व करने की कौशल विकसित करने,टीम भावना से कार्य करने की क्षमता, लाभ-हानि की समझ, मोलभाव करने की क्षमता का विकास के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी ग्रामवासियों ने आकर मेला का आनंद उठाया।
इसमें मुख्य रूप से आदरणीया श्रीमती परमिला नेताम सरपंच, ग्राम पंचायत बुरजाबहाल, श्री भजन सोरी अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, सदस्यगण, श्री चैतन राम साहू, श्री संतराम साहू, श्रीमती ललिता मांझी, श्रीमती सुशीला बघेल, श्रीमती नजुला साहू, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती केकयी
नागेश, पूर्व सरपंच श्री नेहरू लाल पोर्ते पंचगण ‌श्री श्याम पोर्ते श्री टंकधर साहू, श्रीमती रामकुमारी साहू एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सभी बच्चों ने आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के दुकाने सज़ा कर सभी को आकर्षित किया। जिसमें फैंसी स्टोर, जलेबी, चाऊमीन, काफीस्टाल, गुपचुप,भेल,गुलाब जामुन,चाट, खिलौने, गुब्बारे, फोटो,फल की दुकानों से प्रांगण सुसज्जित रहा। गांव के सभी लोग आकर मेला का आनंद लिए और इस आयोजन का बहुत प्रशंसा किए। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी आदरणीयजनों ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किए।
कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीया सरपंच श्रीमती परमिला नेताम के द्वारा फीता काट कर की गई एवं प्रभारी प्रधानपाठक श्री बसंत कुमार निषाद के जन्मदिन पर केक काटकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षक मित्रों श्री देवेन्द्र सिंह माझी, श्री चैनलाल माझी, श्री मोहन धीवर, श्री रामेश्वर कुमार सोनवानी,जुजेष्ठी साहू एवं श्री अमरीका राम निषाद श्री बेनुधर कश्यप, श्री बसंत कुमार साहू एवं श्री गोविन्द सिंह मंडावी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read