श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गोहरापदर में निकली भव्य शोभायात्रा,पुण्य दिवस पर राममय हुआ गोहरापदर

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गोहरापदर में निकली भव्य शोभायात्रा,पुण्य दिवस पर राममय हुआ गोहरापदर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गोहरापदर में निकली भव्य शोभायात्रा,पुण्य दिवस पर राममय हुआ गोहरापदर

गोहरापदर–:–श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहाँ पूरा भारत भगवान राम की भक्ति में सराबोर रहा तो वहीं गोहरापदर में भी भव्य शोभायात्रा निकली.अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का यह पुण्य अवसर सनातनधर्मियों के लिए अभूतपूर्व बन गया।अयोध्या जी में जैसे ही प्रधानमंत्री ने अभिजीत मुहूर्त में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की उसी क्षण ग्राम गोहरापदर में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।
नगर में इस दौरान कीर्तन मंडली के मृदंग पूजन का कार्यक्रम रखा गया,सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचे।कीर्तन मंडली के साथ सारे ग्राम वासी राम नाम का जाप करते चलते रहे। साथ ही मेनरोड के वार्डवासियों ने सवा सौ किलो लड्डू का भोग लगाया।शाम 7 बजे से मृदंग पूजन के कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ और लगातार 4 पहरों तक अलग अलग कीर्तनमंडलियो ने हरे राम हरे कृष्ण के उच्चारण के साथ कीर्तन किया।दिनभर महाप्रसादी चलती रही।

पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,सरपँच हेमादी बाई माँझी,नरसिंह यादव,पूर्व सरपंच मेघराम बघेल,सुरेश राजपुरोहित,उपसरपंच अल्तमश खान,हरलाल मिश्रा,नवरततन तिवारी,भूषण तिवारी,देवोराम गौंटिया,भूनेश्वर सिन्हा,करन राजपूत,राजेंद्र यादव,डिलेश्वर शर्मा,ललित राम सिन्हा,भगवानो राम पांडे,कमल नागेश,राजेश दौरा,दाऊराम यादव,सुरेश यादव,ओंकार यादव,क्षितिजनारायण तिवारी,मोहन यादव,रंजन यादव,लिकेश वैष्णव,भक्तचरण दौरा,केशव अग्रवाल,कृष्णकांत वैष्णव,लिकेश नागेश,अनिल नागेश सहित सैकड़ों सनातनी शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read