सेन्दमुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया

सेन्दमुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सेन्दमुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया

देवभोग सेन्दमुड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय और पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीयगान कर तिरंगा को सलामी दिये गये उसके बाद पूरे गाँव मे भारत माता की जय, महात्मा गांधी,की जय का नारा लगाते हुए विजय विश्वपति तिरंगा प्यारा का गीत गा कर प्रभात फेरी निकाला गया। तत पश्चात दोनों विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत,कविता और नृत्य कि प्रस्तुति दी। एवं अतिथियों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर वितरण कर सभी उपस्थित लोगों को ग्राम पंचायत के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत प्रधानापाठक श्री एल आर सोनवानी ने छात्र छात्राओं को गणतंत्र पर्व के बारे, वीर सपूत एवं संविधान के बारे संक्षिप्त में संबोधित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऍ दिये । एवं उपसरपंच श्री गिरीधारी मरकाम ने भी सभी को संबोधित करते हुए कला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए सभी शिक्षको को सप्ताह में एक दिन 1घंटा इस तरह का कार्यक्रम छात्र छात्राओं को कराने के लिए आग्रह किये। एवं सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि रुप में विराजमान थे श्रीमती सकुंतला देशबंधु नायक सदस्य जि. पं. गरियाबंद, इस कार्यक्रम के सभापति श्रीमती गीतांजली मरकाम सरपंच ग्रा.पं. सेन्दमुड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप श्री एल आर सोनवानी, से.नि.प्रधानापाठक, विशेष अतिथि के रुप में श्री गिरीधारी मरकाम उप सरपंच ग्रा.पं.सेन्दमुड़ा,श्री ओम कश्यप सचिव ग्रा.पं.सेन्दमुड़ा श्री नंदकिशोर नायक रोजगार सहायक. श्रीबब्रुवाहन सिन्हा पंच, रंजनी नायक, नीरो सोनवानी, गविता नागेश, ललिता सोरी, चित्रसेन मरकाम, निरंजन मरकाम, सिगों नेताम, युगेन्द्र सोनवानी अध्यक्ष इंटक देवभोग, सुंदरसिंह यादव, अध्यक्ष शाला विकास समिति जगमोहन मरकाम, सुकांति मरकाम पार्वती मरकाम, मोतीलाल नागेश, जगतानंद सिन्हा, खगेंद्र यादव ,जगदीश यादव लखन सिन्हा मोहन प्रधान, दुतियाराम नायक ग्राम पटेल, नरोत्तम नायक, लोकनाथ सिन्हा,एवं शिक्षक श्री महेंद्र प्रधान प्रधानापाठक माध्यमिक विद्यालय, श्री नोहरलाल साहू प्रधानापाठक प्राथमिक विद्यालय ,दीपक सोनवानी शिक्षक, तोरन सिंह मरकाम शिक्षक, खिरमती सिन्हा रसोईया,सविता मरकाम रसोईया, पदमा नेताम रसोईया, रायमनी ध्रवा रसोईया,डमरुधर यादव एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read