संस्कृति का मेल-मिलाप ही मड़ाई मेला है–नीलकंठ ठाकुर।

संस्कृति का मेल-मिलाप ही मड़ाई मेला है–नीलकंठ ठाकुर।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संस्कृति का मेल-मिलाप ही मड़ाई मेला है–नीलकंठ ठाकुर।

छुरा–:–ग्राम टेंगनाबासा मे विगत 22 वर्षों के बाद भव्य मड़ाई मेला का आयोजन बुधवार को किया गया मडा़ई-मेला महोत्सव का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य व छ ग सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर थे।अध्यक्षता सरपंच राजकुमारी ध्रुव ने किया।विशेष अतिथि बतौर जनपद सदस्य दीपक चन्द्राकार,उपसरपंच मोहेन्द्र कुमार सिन्हा,समाज प्रमुख कोमल सिंह ध्रुव,बीजू राम , बृजलाल ध्रुव,जनपद पंचायत छुरा के एडिशनल सीईओ रुपकुमार ध्रुव,नव युवक सामाजिक कार्यकर्ता शुजल कोठारी,मानसिंग सिंहा,पुनितराम ठाकुर, मोहित चन्द्राकार,रुपनाथ बंजारे प्रमुख रुप से उपस्थित थे।अतिथियों के द्वारा ग्राम के सभी देवी-देवता के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।रात्रि कालीन ग्राम वासियों के द्वारा भूपेन्द्र साहू कृत रंग सरोवर के नये बदलाव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसका सभी दर्शक भरपूर आनंद लिया।मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि यह मडा़ई-मेला महोत्सव का आयोजन ग्राम के एकता, समर्पण,सुख-संबृधि और संस्कृति का बोध कराता है। कि यहा के लोग संस्कृति के साथ कितना सुखी और सम्पन्न है।ऐसे आयोजन प्रति वर्ष होते रहना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप व उन्हे सफल बनाने में ग्राम प्रमुख गंगा राम ध्रुव,ग्राम पटेल बुढान सिंह ध्रुव,हरि राम सिन्हा,गोसाई राम सिंहा, ईसाई राम ध्रुव,याद राम, धनेश राम सिंहा,सीता राम सिन्हा,बलवान ध्रुव,सुराज,रेवा राम ध्रुव, फूल सिंग ध्रुव,हुमन सिन्हा,हीरा लाल सिंहा,बरसाती सिंहा,बबलू ध्रुव,चमन लाल, टीकेश्वर सिंहा,राजेन्द्र ध्रुव, चेतन ध्रुव सहित समस्त ग्रामीण जनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read