एसओजी /सर्विलांस एवं कोतवाली नानपारा पुलिस की संयुक्त टीम के प्रयास से सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

एसओजी /सर्विलांस एवं कोतवाली नानपारा पुलिस की संयुक्त टीम के प्रयास से सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– फराज खान की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

एसओजी /सर्विलांस एवं कोतवाली नानपारा पुलिस की संयुक्त टीम के प्रयास से सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना नानपारा अन्तर्गत ग्राम बोधवा बाजार में सर्राफा व्यापारी अमित सोनी पुत्र कृपाशंकर सोनी निवासी निकट शिवाला बाग मेहरबान नगर थाना नानपारा जनपद बहराइच बोधवा बाजार से मोटर साइकिल से आभूषण के बिकी के रूपये व सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने घर शिवाला बाग नानपारा वापस जा रहा था कि रास्ते में सांयकाल ग्राम ककरी बंधे के आगे रास्ते में मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से जानलेवा हमला करते हुए व्यापारी सोनी को चाकू मारकर घायल कर सोने चांदी के जेवरात का बैग व बिकी के नकद रूपये को लेकर बदमाश फरार हो गये थे,

जिसके सम्बंध में थाना नानपारा पर मु०अ०सं० 63/2024 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा उक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडे के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी। आज दिनांक 13/02/2024 को प्रभारी निरीक्षक नानपारा एवं प्रभारी एस.ओ.जी./सर्विलांस की गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हाड़ा बसेहरी पुल के पास से अभियुक्तगण 1. दीवान सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी उंचवा धौतलिया दा० नानपारा देहाती थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच 2. अंकित कुमावत पुत्र छित्रमल कुमावत निवासी सीएलसी चौक वार्ड नं0 39, थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान 3. कमलेश कुमावत पुत्र बनवारी लाल कुमावत निवासी जगदम्बा कॉलोनी वार्ड नं0 40 थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान 4. मो० हमराज पुत्र मो० हबीब शेख निवासी निकट आर.टी.ओ. ऑफिस सरोज वाटिका थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान को घेराबंदी कर लूटे गये जेवरात सोने चांदी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार व 25 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 01 अदद चाकू व 06 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। मु०अ०सं० 69/2024 धारा 392 भादवि0 कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के अभियोग से सम्बंधित लूटी गयी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोगों में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सनसनीखेज लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम. करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20,000/-रू० के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read