पुलिस का रोल खुद में चुनौतीपूर्ण

पुलिस का रोल खुद में चुनौतीपूर्ण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संवाददाता –मुस्तफा अली खान की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

पुलिस का रोल खुद में चुनौतीपूर्ण

*रिपोर्ट मुस्तफा अली खान जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश*

आज किसी को भी किसी वक्त दिक्कत हो जाए ,किसी के घर चोरी हो जाए, लूट हो या मारपीट हो जाए सबको बस एक ही उम्मीद रहती है कि पुलिस है तो कोई दिक्कत नही ।
लेकिन समझने की बात ये है कि जो पुलिस इसी समाज से आती है और *हम सभी पुलिस को ऐसी दृष्टि से देखते है कि मानो कि वो किसी दूसरे ग्रह से आए हो*
सैकडो और हजारों किलोमीटर दूर से अपनो से दूर सिर्फ इस लिए है कि देश की सेवा कर सके ,और समझने की बात ये है *कि हमको भी समझना चाहिए कि ड्यूटी के दौरान यूरिनेशन की भी इच्छा होती होगी तो क्या वो उस वक्त ड्यूटी पे मौजूद हो सकता है जब उसको यूरिनेट करने जाना है जवाब मिलेगा नही* , जनाब ये पुलिस है कोई सुपर मैन नही
और पुलिस भी इस बात का ध्यान रखे की जिसकी जिस जगह ड्यूटी हो उसको सतर्कता से करे और पूरी मुस्तैदी से करे क्योंकि आपको कोई तीसरी या चौथी आंख देख रही होती है ।
*जागरूक रहे , सतर्क रहे*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read