गिधनी में छ.ग.राज्य स्तरीय भव्य मानस गान संपन्न हुआ

गिधनी में छ.ग.राज्य स्तरीय भव्य मानस गान संपन्न हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गिधनी में छ.ग.राज्य स्तरीय भव्य मानस गान संपन्न हुआ


छुरा–:–ग्राम गिधनी में छ.ग.राज्यस्तरीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन 16से 19 फरवरी तक किया गया था।जिसमें प्रतिदिन भगवान श्रीराम चंद्र जी का भजन कीर्तन आरती के साथ प्रारम्भ होता हैं।जिसमें प्रथम दिवस के प्रथम पुष्प के रुप में माधुरी महिला परिवार नहरगांव गरियाबंन्द,सुभाजंली मानस परिवार बरगाही राजनांदगांव का हुआ।द्वितीय दिवस में साधना सरगम महिला मानस परिवार बहेराबुढा़ गरियाबंन्द, श्रीराम दरबार मानस परिवार चितमखार महासमुंद,मंदाकनी मानस परिवार नुनछापर कवर्धा तृतीय दिवस के समापन अवसर में भुजिया महिला मानस परिवार गुढियारी रायपुर,राजहंस मानस परिवार अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव और देर रात तक मोर मयारु मानस परिवार गुदगुदा जिला धमतरी का आयोजन हुआ।जिसमें लगभग आठ मण्डिलों ने अपने प्रस्तुति दिया इस प्रकार यह क्षेत्र का पहले आयोजन है जिसमें प्रदेश के ख्याति प्राप्त मंडली अपने प्रस्तुति दिया।और उसे सुनने के लिए दूर दूर से लोग ग्राम गिधनी पहुंचकर और साथ साथ उन्होंने कहा कि पूरे तीन दिन गांव भक्ति मय वातावरण हो रहा है और ग्राम और बाहर से आये सभी के लिया सामूहिक भोज का भी व्यवस्था किया गया है।पुरा गांव दिनभर रामायण के कार्यक्रम और आने जाने वाले मेहमान का स्वागत में व्यस्त किया गया।और इस बीच गांव के गली में शोभा यात्रा के साथ और भोजन प्रसाद वितरण कर मानसगान का कार्यक्रम समापन हुआ।जिसमें आसपास के ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read