आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव में नवनिर्मित बुढ़ादेव गुड़ी उद्घाटन व विशाल सम्मेलन का आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी तक रखी गयी है

केन्द्र सभा झरगांव में आदिवासी राजगोंड़ समाज के द्वारा बुढ़ादेव गुड़ी उद्घाटन के लिए झरगांव के खजूर तालाब से जल अभिषेक कर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आदिवासी राजगोंड़ समाज प्रमुख माता एवं बहनों नन्हे मुन्ने बच्चे कलश लेकर गांव में भ्रमण करते हुए गांव के मुख्य देवी माता कुलेश्वरी के मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं माता देवालय में रखें बुढ़ादेव की प्रतिमा को लेकर कलश यात्रा के साथ बुढ़ादेव की जयकारा लगाते हुए बुढ़ादेव गुड़ी पहुंचे

चारगढ़़ समाज के प्रमुखों के द्वारा गांव की भ्रमण करते हुए बुढ़ादेव गुड़ी पहुंचे चारगढ़ समाज से आए हुए अतिथि इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए

संरक्षक श्री गोवर्धन सिंह मांझी केन्द्र सभापति श्री डमरुधर पुजारी, केन्द्र सभा सलाहकार श्री हेमसिंह ध्रुवा और श्री सेवन पुजारी, भुमि दानदाता श्री कांतिलाल पाथर अंतराज्यीय कंमिटी के सदस्य श्री धनसिंह मरकाम केन्द्र सभा सचिव श्री अनंतराम नागेन्द्र नागेश , केन्द्र सभा उपाध्यक्ष श्री बालक राम मरकाम केन्द्र सभा मिडिया प्रभारी तानसिंह मांझी व सनत मांझी युवा प्रभाग के अध्यक्ष रुपेन्द्र सोम महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संगीता मांझी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष टीकमसिंह मांझी ग्रुपसभा झरगांव श्री सत्यवान सोरी ग्रुप सभा गिरसुल सभापति जितेन्द्र मांझी ग्रुपसभा ढोर्रा सभापति धनुराम पोटा गोलमाल ग्रुप सभा सभापति उमरिया नागेश मदांगमुड़ा ग्रुप सभा सभापति नेहरु पोर्ते कोयबा ग्रुपसभा सभापति बीरसिंह मांझी झाखरपारा ग्रुप सभा सभापति जगत राम मरकाम सुकलीभाटा ग्रुप सभा सभापति हरिसिंह सोरी मुड़गेलमाल ग्रुप सभा सभापति हलमन ध्रुवा ग्रुप सभा-चिंगरमाल सभापति श्री विराटसिंह नेताम संरक्षक छुराराज परिक्षेत्र ,श्री भुवेन्र्द मरकाम सचिव छुराराज परिक्षेत्र,श्री सदाराम सोरी उपाध्यक्ष केन्द्र सभा झरगांव,श्री अमरसाय मरकाम सभापति ग्रुपसभा-कंनफाड,श्री शोभितराम नेताम सभापति ग्रुपसभा-नवाडीह,श्री तुलाराम मरकाम सभापति ग्रुपसभा-बागबाहरा,श्री राजा मरकाम सभापति ग्रुपसभा-कोसमबुडा और राजगोंड़ समाज चारगढ़ के हजारों की संख्या में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read