अमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा ग्राम बम्हनी (कोसमी) में सम्पन्न

अमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा ग्राम बम्हनी (कोसमी) में सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा ग्राम बम्हनी (कोसमी) में सम्पन्न

छुरा –:– अमात गोंड समाज सर्कल छुरा का वार्षिक आमसभा दो दिवसीय 24,25 फरवरी को ग्राम बम्हनी में रखा गया था

मुख्य अतिथि माननीय कुमार यशपेन्द्र शाह जी संरक्षक राजमहल ‌‌छुरा अध्यक्षता सुधे राम‌ओंटी सर्कल अध्यक्ष विशेष अतिथि रणजीत सिंह नागेश राज अध्यक्ष छुरा राज , रामगोपाल मरकाम सह संरक्षक, संतन सिंह नेताम महामंत्री रहे जिसमें समाज के रीति नीति, गोंडी संस्कार व समाज के विकास के प्रति चर्चा परिचर्चा किया गया और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं आवासीय विद्यालय (प्रयास, नवोदय, एकलव्य) के लिए वर्ष 2023 में चयन हुए होनहार बालक बालिकाओं तथा खेल व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और डॉक्टर तनुजा ठाकुर पिता हीरालाल ठाकुर ग्राम पिपराही स्वर्गीय कुशल सिंह ठाकुर पूर्व जनपद अध्यक्ष के सुपोत्री है जिन्होंने वर्ष 2023 में एम.बी.बी.एस. के डिग्री प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया समाज के द्वारा सभी होनहार बच्चे को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंट कर सम्मान किये और समाज सचिव परसराम सोरी के द्वारा एक वर्ष का आय व्यय एवं लेखा-जोखा का जानकारी प्रस्तुत किया समाज के बालक बालिकाओं के द्वारा गोंडवाना गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रोचकता प्रदान किये और कार्यक्रम का संचालन महेश राम नागेश के द्वारा किया गया
उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी प्रवक्ता गणेशाराम नागेश, गंगाराम सोरी सलाहकार लुदू राम जगत उपाध्यक्ष रामचरण नागेश खुटैत फिरन सिंह नेताम समाज सरपंच लच्छन सिंह नेताम सहसचिव बुधवारू राम जगत, प्रमेश कुंजाम कोषाध्यक्ष चंद्रिका नागेश, प्रताप सोरी राज समिति सदस्य कुलेश्वर नेताम, दारा सिंह मरकाम, तुलस राम सोरी महिला प्रभाग प्रवक्ता खगेश्वरी नागेश ललिता नेंटी अध्यक्ष श्याम बाई नागेश उपाध्यक्ष भगवंतीन नेताम, शांति नागेश सचिव गुंजा नेताम कोषाध्यक्ष झरोखा नागेश कर्मचारी प्रभाग संरक्षक भूवन लाल सोरी प्रवक्ता हेम कुमार जगतअध्यक्ष गुलाब सिंह नेताम सचिव तुलाराम जगत कोषाध्यक्ष तीरथ राम नेताम युवा प्रभाग संरक्षक हुमेश्वर ओंटी प्रवक्ता कांतू राम नागेश सलाहकार नित्रा राम नागेश अध्यक्ष पवन सिंह नेताम उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मरकाम, हेम कुमार सोरी, झुमुकलाल लाल जगत सचिव घनश्याम नागेश सह सचिव कुंदन नागेश कोषाध्यक्ष निशांत धुर्वा और सभी प्रभाग के पंच गण युवक ,युवती महिला ,पुरुष हजारों की संख्या में सगा जन उपस्थित होकर कार्यक्रम का भव्य रूप से समापन किया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read