अमलीपदर हाईस्कूल के 50 वां वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्वर्ण जयंती पुरानी यादों के साथ सहपाठियों से मिलकर आंखे हुई नम

अमलीपदर हाईस्कूल के 50 वां वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्वर्ण जयंती पुरानी यादों के साथ सहपाठियों से मिलकर आंखे हुई नम

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर हाईस्कूल के 50 वां वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया स्वर्ण जयंती

पुरानी यादों के साथ सहपाठियों से मिलकर आंखे हुई नम

गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर का स्थापना के 50 वां वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती गोल्डन जुबली के रूप में धूमधाम से मनाया गया!इस कार्यक्रम में ऐसे भूतपूर्व छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था!जिन्होंने सन 1971 से 2023 अब तक अमलीपदर हाईस्कूल में अध्ययन अध्यापन किया था!कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे की छायाचित्र में पूजा अर्चना के साथ किया गया!तथा दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया!जिसमें स्व. पात्र सर,स्व.शुक्ल प्रसाद त्रिपाठी,स्व.श्यामलाल ध्रुवंशी, स्व.नीलकंठ प्रसाद त्रिपाठी, स्व.बहादुर सिंह दीवान,सहित दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया!आयोजक मंडल द्वारा इस मौके पर उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं को गुलाल बेच लगाकर तथा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया!साथ ही इस पल को यादगार बनाने के लिए सत्रवार फोटो सेसन भी किया गया!ज्ञात हो कि इस स्वर्णिम क्षण में बरसों से बिछड़े हुए अपने सहपाठियों से पुनः एक बार फिर मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ!एक तरफ अपने ईष्टमित्रों से मिलकर खुशी हुई,तो दुसरी ओर पुराने दिनों को यादकर सबकी आंखें नम हो गई!कार्यक्रम में अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करने भूतपूर्व छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बारी बारी से आमंत्रित किया गया!जिनके पुराने अनुभव से जुड़ी वक्तव्य से पुरानी यादें ताजा हो गई!तथा वर्तमान अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनसे प्रेरणा भी मिली!सम्बोधन के कड़ी में प्रमुखरूप से सेवानिवृत्त शिक्षक रूदेन्द्र प्रसाद अवस्थी,शिक्षक मुकेश कुमार बंशोडे़,मुने्ंद्र जोशी पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,श्यामा भोसले,पुष्पा दूबे,उषा किरण भोसले,तुलसी ताम्रकार,प्यारेलाल दूबे,विनय पाण्डेय,रोशन लाल अवस्थी, कांतिलाल पाथर,बोधन नायक देवनारायण त्रिपाठी,चिमन नायक आदि शामिल रहे!इसी बीच उच्च श्रेणी शिक्षक देवशरण राम साहू द्वारा 1971 स्थापना दिवस से लेकर हाईस्कूल अमलीपदर के सम्पूर्ण इतिहास का वाचन कर स्कूल खोलने मध्यप्रदेश भोपाल तक संघर्ष करने वाले महापुरुषों को याद किया गया!इतना ही नही सुप्रसिद्ध गजलकार 1999 बेच के पूर्व छात्र रहे विनोद गोयल “अश्क़ बस्तरी”ने भी विद्यार्थी जीवन से जुड़ी रचना प्रस्तुति कर कार्यक्रम को भाव-विभोर कर दिया!कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक मंडल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर के प्राचार्य वरूण चक्रधारी ने आभार व्यक्त किया!कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोने कोने से आए भूतपूर्व छात्र -छात्रा,ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी गण बडी़ संख्या में उपस्थित थे!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read