राजिम कुंभ कल्प में यूनिसेफ ने चलाया जागरूकता अभियान

राजिम कुंभ कल्प में यूनिसेफ ने चलाया जागरूकता अभियान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राजिम कुंभ कल्प में यूनिसेफ ने चलाया जागरूकता अभियान

छुरा–:– शासकीय महाविद्यालय छुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान से सुश्री चित्रा साहू यूनिसेफ अधिकारी गरियाबंद के संरक्षण तथा छुरा कॉलेज के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनित कुमार साहू के सहयोग से छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले भगवान राजीवलोचन एवं भगवान कुलेश्वर महादेव के पावन नगरी में राजिम कुंभ कल्प मेला 2024 के अवसर पर दिनांक 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा *कुपोषण मुक्त पंचायत* विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें विवाहित गर्भवती महिला से लेकर नव शिशु जन्म एवं उसके वृद्धि तक क्या क्या सावधानी बरतनी पड़ती है किस प्रकार की खान पान का ध्यान रखा जाना चाहिए तथा बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जा सकता है एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया साथ में सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन, कुपोषण मुक्त गरियाबंद, शिशु संरक्षण माह, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक कचरा के इस्तेमाल को कम करना , नशा मुक्ति आभियान जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता रैली चलाया गया । कार्यक्रम के उपरांत गरियाबंद जिला के पुलिस उप-अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के द्वारा सभी इस सराहनीय कार्य के लिए वॉलंटियर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। युक्त कार्यकम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुश्री ज्योती साहू, यामिनी भेड़िया उपस्थित रहीं। रासेयो स्वयंसेवकों में संतोष सोरी, खगेश कोसले, जीतू दीवान, देवकी ध्रुव, चांदनी मरकाम, पुरुषोत्तम सिन्हा , चांदनी ठाकुर , ओंकार निषाद, यादकुमारी, दिपिका, नीलकमल, भोज साहू, राधिका , संजू ठाकुर समेत कुल 24 लोग इस कार्यक्रम में भाग लिए थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read