गोत्रावली बैठक से समाज में समगोत्रिय अपराध रुकता है– नीलकंठ

गोत्रावली बैठक से समाज में समगोत्रिय अपराध रुकता है– नीलकंठ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गोत्रावली बैठक से समाज में समगोत्रिय अपराध रुकता है– नीलकंठ


छुरा–:–आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सर्कल छुरा के मराई/कंजाम गोत्र के परिवारिक सम्मेलन ग्राम खरखरा में सम्पन्न हुआ।
परिवारिक वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य व समाज के संरक्षक नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता संयोजक भगवान सिंह ध्रुव पेण्डरा ने किया। विशेष अतिथि बतौर अध्यक्ष बीजू ध्रुव टेंगनाबासा, सरपंच केदार ध्रुव, उपाध्यक्ष देवपा़ल ध्रुव खरखरा, कोषाध्यक्ष रेवा राम ध्रुव सिवनी,सचिव केशु राम ध्रुव टेंगनाबासा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलम बाई ध्रुव छुरा, तथा प्रमुख सलाहकार शंकर लाल ध्रुव मोहराडीही प्रमुख रुप से उपस्थित थे।अतिथियों के द्वारा भगवान बड़ा देव की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।संचालन शिक्षक त्रिलोक ध्रुव ने किया।गोत्रिय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशु राम ध्रुव ने कहा कि हम सभी एक परिवार है।एक-दुसरे के सुख -दुख में समर्पण भाव से शामिल होकर मदद करना।
देव पाल ध्रुव ने कहा कि हम सभी एक गोत्र के होने के कारण आपस में भाई-भाई है।किसी के घर लड़की की शादी होती है तो हम गोत्र समाज आर्थिक मदद करेंगें।
मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा पहले हम सभी आपस मे मिलते थे तो सामाजिक भाव से मिलते थे पर अब गोत्रावली बैठक के बाद एक परिवार रुप में मिलते है इस बैठक व सम्मेलन में समाज में हो रही सगोत्रीय अपराध पर काफी रोक लगी है।इस सम्मेलन में प्रमुख रुप से मंथीर, कौशल ध्रुव सकुचीला, संठनमंत्री सुन्दर सिंह ध्रुव सेम्हरा, वरिष्ठ सलाहकार परस राम ध्रुव चरौदा, मेहत्तर राम ध्रुव पेण्डरा, मनोज ध्रुव,पवन राजेन्द्र ध्रुव टेंगनाबासा, जिल्लू चरौदा, गणेश,अवध राम ध्रुव बिरोडार सहित बडी़ संख्या में सगोत्रिय परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read