खैरझिटी में मानसगान सम्मेलन का हुआ समापन

खैरझिटी में मानसगान सम्मेलन का हुआ समापन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

खैरझिटी में मानसगान सम्मेलन का हुआ समापन

चारों तरफ रहा धार्मिकमय माहौल गूंजा जय श्रीराम के जयकारे

मुडा़गांव(कोरासी)ग्राम खैरझिटी में महाशिवरात्रि के महापर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय गुरुदेव बोलबम कांवरिया संघ,जय गुरुदेव मानस परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से चार दिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था।जिसमें तृतीय दिवस में रुपनाथ बंजारे छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ जिलाध्यक्ष,पुनितराम ठाकुर युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचकर श्रीराम चंद्र जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृध्दि की कामना की और इस बीच ग्रामवासियों द्वारा गुलाल बैंच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।और रामकथा का रसपान किया गया।तृतीय दिवस पर बहुत ही ख्याति प्राप्त मानस मण्डली जिसमें प्रज्ञा मानस परिवार सोरिद खुर्द(छुरा)हरिकेश मंगलम् मानस परिवार बागबाहरा (महासमुंद)हंसवाहिनी मानस परिवार डगनिया(रायपुर)नूतन मानस परिवार टोकरो(अभनपुर)जय भवानी मानस परिवार बिरोंदा(अभनपुर)साधना सरगम महिला मानस परिवार बहेराबुडा़(गरियाबंन्द)भाग्य लक्ष्मी बालिका मानस परिवार घुटकु नवापारा गरियाबंन्द की भक्तिमय प्रस्तुती दी गई।समापन में समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से ग्राम में भोजन प्रसादी भण्डरा का आयोजन किया गया था।इस मौके पर प्रमुख रुप से बाबुलाल ध्रुव ग्रामीण अध्यक्ष,भगवान ध्रुव उपाध्यक्ष,प्रेमचंद यादव सचिव,कन्हैया यादव कोषाध्यक्ष,रायसिंग ध्रुव संरक्षक,मनोहर ध्रुव,बलीराम ठाकुर,तुलसीराम ध्रुव,संतराम ठाकुर,शिवकुमार ठाकुर,दिगम्बर यदु,सदस्य कृतराम ध्रुव,कमल ध्रुव,खेमराज ध्रुव,तेजराम यादव,हेमन्त ध्रुव,ओमप्रकाश यादव,पुरुषोत्तम सेन,युवा साथी खुबलाल यादव,दुजराम ध्रुव,कोमल,ज्ञान सेन,सहित क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालक शिक्षक कन्हैया यादव,शिक्षक प्रेमनारायण ध्रुव,बाबुलाल ध्रुव,ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read