निजात अभियान के तहत 37.450 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

निजात अभियान के तहत 37.450 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

निजात अभियान के तहत 37.450 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में ट्रक कमांक सीजी 18 एच 1552 के साथ आरोपी को पकडा गया रंगेहाथ।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,70,000 रूपयें।
ट्रक कमांक सीजी 18 एच 1552 कीमती 15,00,000 जप्त कर *कुल जुमला किमती 18,70,000 .

raipur वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 19.03.24 को थाना खमतराई को सूचना प्राप्त हुई की थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब भट्टी के पास रावांभाठा में ट्रक कमांक सीजी 18 एच 1552 खड़ी है। जिसमें अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रख कर बिकी हेतु ले जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला, श्री मणिशंकर चन्द्रा, तथा थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक एस.एन. सिंह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये ट्रक कमांक सीजी 18 एच 1552 के पास पहुंचकर घेराबंदी कर ट्रक की तलाशी लेने पर अन्दर एक व्यक्ति बैठे मिला नाम पुछने पर अपना नाम जसपाल सिंह पिता स्व. गुरुबक सिंग उम्र 67 वर्ष निवासी दन्तेश्वरी वार्ड गली नंबर 03 जगदलपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बस्तर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक के अंदर रखे पीली रंग के प्लास्टिक त्रिपाल में ढका 08 पैकेट भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका मिला जिसे तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37.450 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 3,70,000 रु एवं ट्रक कमांक सीजी 18 एच 1552 कीमती 15,00,000 जप्त कर कुल जुमला किमती 18,70,000 रूको जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 225/24 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।गिरफ्तार आरोपी- 01. जसपाल सिंग पिता स्व. गुरूबक सिंग उम्र 67 वर्ष निवासी दन्तेश्वरी वार्ड गली नंबर 03 जगदलपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बस्तर (छ.ग.)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read