क्षेत्र की उन्नति के लिए गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति के द्वारा सृष्टि दिवस मनाया गया।

क्षेत्र की उन्नति के लिए गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति के द्वारा सृष्टि दिवस मनाया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

क्षेत्र की उन्नति के लिए गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति के द्वारा सृष्टि दिवस मनाया गया।

गरियाबंद/छुरा(रसेला)–:–प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम टोनहीडबरी में गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ तथा युवा प्रभाग, ईशर गवरा अन्नपूर्णा समूह व समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में सृष्टि दिवस का कार्यक्रम फागुन पूर्णिमा के महान पर्व पर आदिवासी गोंड समाज के द्वारा प्राकृतिक शक्ति बड़ादेव का पूजा अर्चना कर बड़ादेव की भजन, कीर्तन, कर्मा नृत्य के साथ, क्षेत्र के उन्नति के लिए मनोकामना भी किये,

प्रकृति से आच्छादित परसा फूल (टेशू फूल) से रंग निकालकर हर्बल रंग से एक दूसरे के शरीर पर परसा रंग डालकर होली तिहार को धूमधाम से बड़े हर्षोल्लास के साथ यह होली त्योहार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिरुमाल बिसेराम ठाकुर अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट टोनहीडबरी, भारत मरई सलाहकार गोंडी ध.सं.सं.समिति, कार्यक्रम की अध्यक्षता जागेश्वर ध्रुव, टेशू नेताम संरक्षक, सालिक मरई,मुकेश ध्रुव,पुरनमल ध्रुव उपाध्यक्ष छ.ग. गोंडवाना संघ, भारत पड़ोटी,तुलेश्वर मरकाम, पवन, लोकेश,रेखराम ध्रुव आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, अजय, चम्पेश्वर, लोकेश, तिलक, रूपकुमार, मंगल, ताराचंद, नीलकमल, तोमेश, चंदू, मातृशक्ति हिरमतबाई, दुखिया, सावित्री, माहेश्वरी, गीताबाई,कु. नेहा, गरिमा, भानु, ओनिशा, चांदनी,प्रभा, सोहद्रा,अनुसूईया सभी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read