आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सर्कल छुरा के आश्रित ग्राम सिवनी में होली मिलन समारोह में रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना विषय को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सर्कल छुरा के आश्रित ग्राम सिवनी में होली मिलन समारोह में रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना विषय को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सर्कल छुरा के आश्रित ग्राम सिवनी में होली मिलन समारोह में रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना विषय को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

छुरा–:–आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज सर्कल छुरा के आश्रित ग्राम सिवनी में होली मिलन समारोह में रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना विषय को लेकर बैठक सम्पन्न हुई।

ज्ञात हो छुरा सर्कल के ग्राम सिवनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।आयोजन के मुख्य अतिथि समाज के संरक्षक, सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर थे।अध्यक्षता सर्कल अध्यक्ष कोमल सिंह ध्रुव ने किया।विशेष अतिथि बतौर सर्कल के सह संरक्षक ईतवारी राम ध्रुव,उपाध्यक्ष रेवा राम ध्रुव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।बैठक समारोह में मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने होली रंगों के महापर्व के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एक दूसरे के साथ हो जाना ही हो ली हो जाना है।वही वीरांगना रानी दुर्गा वती देश के सम्पूर्ण समाज के लिए शहीद हुई हैं।हम सभी को गर्व होना चाहिए।सर्व समाज को उनकी प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए छुरा मुख्यालय में मूर्ति स्थापना जरुरी है सर्कल के प्रत्येक घरो से अंश राशि लगना चाहिए।इसके लिए प्रत्येक घरो से पंचास रुपये व एक किलो चांवल देना अनिवार्य होगा।सभी समाजिक गण सर्व सहमति प्रदान की अध्यक्ष कोमल सिंह ध्रुव,सह संरक्षक ईतवारी राम ध्रुव,उपाध्यक्ष रेवा राम ध्रुव ने भी अपने अपने विचार रखे।
संचालन सचिव देवनारायण ध्रुव ने किया।उक्त बैठक में सर्कल के सभी पंच व पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read