जिला स्तरीय कार्यकर्ता कार्यशाला जिला गरियाबंद

जिला स्तरीय कार्यकर्ता कार्यशाला जिला गरियाबंद

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला स्तरीय कार्यकर्ता कार्यशाला जिला गरियाबंद


गरियाबंद-:– शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में युथ सुपर 100 एवं विजन 2026 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजनाओ के क्रियान्वयन हेतु दिनाँक 6 अप्रैल को गायत्री शक्ति पीठ कांडेकेला में एक दिवसीय कार्यकर्ता कार्यशाला सम्पन्न हुआ,जिसमें जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

गोष्ठी लेने के लिए प्रांत से परम् आदरणीय श्री ओमप्रकाश राठौर जी (प्रांतीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ छ ग) श्री चम्पेश्वर साहू जी (सह संयोजक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ ग) डा कुन्ती साहू (नारी जागरण प्रभारी प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ ग) श्री कुलदीप कृष्ण भारती(बाल संस्कार शाला प्रभारी प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छ ग) पहुंचे हुए थे।
दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्री ओमप्रकाश राठौर जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें परम पूज्य गुरुदेव के अपेक्षा अनुरुप अपनी उपासना साधना और आराधना को नियमित करते हुए प्रमाणित बनना है। श्री चम्पेश्वर साहू जी ने सन् 2026 तक कैसे गरियाबंद जिले 710 गांव तक गुरुदेव के विचार पहुंचे इसके लिए शांति कुंज की स्वर्णिम योजना ग्राम तीर्थ ग्राम प्रवज्या एवं माता जी के जन्म शताब्दी तक सक्रिय शानदार युवाओं 100 युवाओ का टीम जिला स्तर पर कैसे खड़े करना है। इसकी पूरी रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा किये। डा कुंती साहू जी ने परम् पूज्य गुरुदेव के उद्घोष 21 सदी नारी सदी को साकार करने व नारी जागरण आंदोलन में बहनों व भाईयों की भूमिका पर मार्गदर्शन दिए। श्री कुलदीप कृष्ण भारती जी ने बाल संस्कार शाला पर चर्चा किए।

कार्यक्रम में श्री टीकम साहू (जिला समन्वयक), श्री रोमन चंद्राकर जी(संगठन प्रमुख), बलराम साहू, दिलीप सिंहा, सुमंत यादव, फुलस्त साहू, चरण यादव जी, नीलांबर सोनवानी जी, श्रीमती भावना बारिक एवं देवभोग कांडेकेला ब्लॉक से युवा, महिला व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात् गरियाबंद जिले के सभी 62 ईकाईयों में 26 अप्रैल तक गोष्ठी लेंगे, जिसमें ईकाई की संपूर्ण जानकारी संकलन, ग्रीष्मकालीन युवा शिविर विविध विषयों पर चर्चा करेंगे, गरियाबंद जिले में देवभोग, गरियाबंद व राजिम तीन स्थानों पर 5 दिवसीय आवासीय युवा शिविर कराने, व प्रशिक्षण के पश्चात 3 3 लोगों की टोली बनाकर, 2 दिन तक ग्राम तीर्थ परिवज्या के अंतर्गत जिले के सभी 710 गांव तक गायत्री परिवार को पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री नुकेश कुमार साहू(जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया।

जिला समन्वयक समिति एवं युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read