नगर पंचायत रुपईडीहा वार्ड नंबर 10 में दो दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा शोभा यात्रा हवन दीप यज्ञ भंडारा कार्यक्रम संपन्न

नगर पंचायत रुपईडीहा वार्ड नंबर 10 में दो दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा शोभा यात्रा हवन दीप यज्ञ भंडारा कार्यक्रम संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

नगर पंचायत रुपईडीहा वार्ड नंबर 10 में दो दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा शोभा यात्रा हवन दीप यज्ञ
भंडारा कार्यक्रम संपन्न

रूपईडीहा बहराइच–:–नगर पंचायत रुपईडीहा वार्ड नंबर 10 राहुल पार्टी पैलेस में गायत्री पूजा का आयोजन किया गया गायत्री परिवार की शोभायात्रा नगर भ्रमण महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा बैंड बाजे के साथ किया गया इसके बाद हवन दीप यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आपको बताते चलें गुरू पूर्णिमा पर गायत्री परिवार द्वारा देवनगर स्थित निर्माणाधीन गायत्री मंदिर रूपईडिहा द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ,कार्यक्रम के अन्तर्गत हवन-पूजन और दीप – यज्ञ का दो दिवसीय आयोजन किया गया है।कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र कुमार शुक्ल द्वारा किया गया था कार्यक्रम की संयोजक माया देवी रही कार्यक्रम में बृजनारेश श्रीवास्तव वंदना शुक्ला वसुधा शुक्ला निर्मला देवी कसौधन प्रियंका गुप्ता मीना गुप्ता गणेश प्रसाद गुप्ता अनमोल गुप्ता माही गुप्ता रुद्र कसौधन विष्णु गुप्ता पंखुड़ी गुप्ता आराध्या गुप्ता कमल कुमार गुप्ता पूनम वैय, संतोष शुक्ला,पार्वती देवी बिना श्रीवास्तव मीना देवी शर्मा वेद प्रकाश बरनवाल शामिल रहे।कथा वाचक राम प्रसाद कुमार द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय में दो दिवसीय हुए कार्यक्रम में कलश यात्रा हवन यज्ञ दीप यज्ञ प्रसाद वितरण भंडारा आदि विधि विधान से किया गया अपने गुरुओं को याद कर उसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया।कार्यक्रम के आयोजन देवमाता गायत्री परिवार श्री रामजानकी नगर वार्ड नंबर दस रूपईडिहा में कराया गया। कार्यक्रम में संयोजक देवशंकर शुक्ल ,मुख्य व्यवस्थापक विरेन्द्र शुक्ल राहुल पार्टी पैलेस ,राम त्रिवेदी , माया उपाध्याय, सहित गायत्री परिवार के भाई- बहनो की विशेष सहभागिता रही।कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद कुम्हाल द्वारा किया जा रहा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read