पंचमी के दिन माता की श्रृगांर कर पिलो चिढ़ा गया।

पंचमी के दिन माता की श्रृगांर कर पिलो चिढ़ा गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पंचमी के दिन माता की श्रृगांर कर पिलो चिढ़ा गया।

छुरा–:–ग्राम पंचायत टेंगनाबासा के आश्रित ग्राम रावणाभाठा के पंच पूरन सिंह साहू के घर पीढ़ी देवी पूजा में चैत्र नव रात्रि में माता कुल देवी में ज्वारा के साथ ज्योति कलश के स्थापना किया गया है।
विशेष रुप से आमंत्रित क्षेत्रीय जनपद सदस्य व छग सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर ने माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नव रात्रि में परिवार के सभी सदस्यों ने तन-मन-धन से देवी अराधना में लगे हुए हैं। ग्रामीण सेवा दल के द्वारा नित्य जस गीतों से सेवा कर रहे है। पंचमी के कुल देवी-देवताओ में श्रृगांर कर मड़ाई में पालो झंड्डा मड़ाई में, तथा बाना-बिन्दृरा में ध्वजा चढा़या गया।
देवी सेवा में पुरन-द्रोपती साहू, सिया राम-दीपा साहू,शिवलाल-लता साहू,नरेन्द्र-दीपकुमारी साहू ने आमंत्रित अतिथियों के स्वागत में लगे हुए हैं वही दर्शन के अभिलाषा में हेमंत, कोमल ,प्रीति, बिन्दु,, गरिमा, निशा, दीक्षा, कशीश जगदीश-खेदिया, फत्ते-फगनी साहू सपरिवार माता सेवा में लगे हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read