धूमधाम से मनाया गया रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, जानिए 25वर्षों से सेवा कर रहे हनुमान भक्त शिवा की कहानी

धूमधाम से मनाया गया रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, जानिए 25वर्षों से सेवा कर रहे हनुमान भक्त शिवा की कहानी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

धूमधाम से मनाया गया रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, जानिए 25वर्षों से सेवा कर रहे हनुमान भक्त शिवा की कहानी

गरियाबंद–:– चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी जन्मोत्सव मंगलवार को शहरभर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। शहर के हनुमान मंदिरों में भगवान का दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर श्रंगार किया गया और नई पोशाक धारण करवाई गई

जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ नजर आई और हनुमान जी के जयकारे गूजें। भक्तजनों ने हनुमान जी का दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर संकट हरण की कामना की। मंदिरों में पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सबसे पुराने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा की चौपाइयों से गुंजायमान हुई सुबह से रात तक भक्तों कि ताँता लगा रहा कहते है इस शहर के इस सबसे पुराने हनुमान मंदिर में सच्चे मन से माँगे गए हर मनोकामना पूर्ण होती है

पिछले 25 वर्षों से नारियल तोड़ कर भक्तों की सेवा करता है शिवा नायडू

शहर के सबसे पुराने हनुमान मंदिर में आज हनुमान जयंती पर भक्तों का ताँता लगा रहा पर एक भक्त ऐसा भी जो हनुमान जी के पूजा के बाद वहाँ आये भक्तों का नारियल तोड़ कर उन्हें प्रसाद देता है नाम है शिवा नायडू शिवा इस मंदिर पर पिछले 20 वर्षों से सेवा देते आ रहा है पेशे से ड्राइवर है शिवा, शिवा ने बतलाया एक मंगलवार को पूजा कर के जाते वक़्त एक बुजुर्ग नारियल तोड़ने की कोशिश कर रहा था और उन्हें बेहद मुश्किल हो रहा था मैंने उनका हाथ बटाया और उस दिन से आज तक मैं पूजा करने के बाद सेवा में नारियल तोड़ने की जगह पर बैठ जाता हूँ और बच्चों और ख़ास कर के बुजुर्गों के साथ अन्य भक्तों की सेवा करता हूँ जिससे मंदिर में भक्तों को प्रसाद लेने में दिक़्क़त ना हो मंदिर में सेवा करने में जो शुकुन मुझे मिलता है इसका मैं बया नई कर सकता मैं हर शनिवार और मंगलवार को यहाँ आता हूँ और मंगल और शनिवार को भक्तों का जमवाड़ा रहता है पर आज के दिन विशेष रहता है ,

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- हनुमान मंदिर के सेवा दार संतोष पात्र जी सूरज राव महाड़िक ऋषिकांत मोहरे अमित ठक्कर प्रकाश सरवैय्या हरमेश चावड़ा आशीष ठक्कर कमलेश सोनी पित्तू देवांगन उमेश साहू राहुल मिठानी उदित गुप्ता मक्कड़ शिवांस

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read