हज टीका करण शिविर कैंप नानपारा/बहराइच के मस्जिद हकीम कैसर, 71 हाजीयों को टीका लगाया गया।

हज टीका करण शिविर कैंप नानपारा/बहराइच के मस्जिद हकीम कैसर, 71 हाजीयों को टीका लगाया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

हज टीका करण शिविर कैंप नानपारा/बहराइच के मस्जिद हकीम कैसर, 71 हाजीयों को टीका लगाया गया।


दिनांक 30 अप्रैल 2024 को नानपारा निकट राजा फाटक। मस्जिद हकीम कैसर में हज टीका करण शिविर कैंप लगाया गया

जिसमे इंतजामिया कमेटी दारुल उलूम कादरिया वा मरकज दावते इस्लामी फैजाने मदीना मस्जिद हकीम कैसर तहसील नानपारा बहराइच की तरफ़ से हज यात्रा पर जाने वाले हाजीयों के लिए हज टीका करण शिविर कैंप लगाया गया

जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले 71 हाजियों का टीकाकरण डॉक्टर अफाक और उनकी टीम के द्वारा हुआ तथा हज पर जाने वाले हाजियों को हज के अरकान के बारे में मस्जिद हकीम कैसर में मौलाना मोइनुद्दीन साहब,मौलाना सैय्यद वजीहुद्दीन शोएब साहब वा अन्य उल्मा ए इकराम के द्वारा खुसुशी बयान किया गया।

मौलाना मोइनुद्दीन साहब,मौलाना सैय्यद वजीहुद्दीन शोएब साहब,मौलाना शादाब,हाजी राशिद अली खान,सैय्यद अफसर साहब,,हाजी चांद ,हाजी शब्बीर,सैय्यद रूमान,हाजी अब्दुल राशीद,सैय्यद नूरुद्दीन ,तबरेज,अनीस,सैय्यद शुजाउद्दीन,राशिद वा दावते इस्लामी नानपारा के तमाम लोग मौजूद रहें साथ ही।
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ टीम के ज़िला अध्यक्ष मुस्तफा अली खान, तहसील अध्यक्ष अली शेर कादरी, वा तहसील मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफी मोजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read