शिक्षक श्री शशीधर साहू जी को सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

शिक्षक श्री शशीधर साहू जी को सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शिक्षक श्री शशीधर साहू जी को सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

शिक्षक श्रीमान शशिधर साहू जी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला माहुलकोट विकासखंड देवभोग जिला गरियाबंद में पदस्थ थे। इसके पूर्व प्राथमिक शाला बांजीपदर, प्राथमिक शाला गोलामाल में कार्यरत रहे।

श्री साहू जी का निवास ग्राम तेतलखुटी विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद है।
श्रीमान शशिधर साहू जी एक कर्तव्य निष्ठ शिक्षक थे।वे मृदुभाषी,मिलनसार और बहुआयामी के धनी हैं।शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्म और सांस्कृतिक कला के क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं।वे रामचरित मानस के टीकाकार भी है।एक गुरु के तमाम गुण कूट कूट कर भरा हुआ है।वे महान व्यक्तित्व के धनी हैं।
श्री साहू जी 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर प्रधान पाठक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके सेवानिवृत होने पर पदस्थ शाला एवं संकुल परिवार माहुल कोट,गोलामाल एवं ग्रामवासी,निवास ग्राम तेतलखुटी,पूरे परिक्षेत्र,साहू समाज एवं अन्य समाज के विशाल जनमानस शामिल होकरअपार स्नेह,प्रेम और सम्मान दिया है।एक गुरु(शिक्षक)के लिए जीवन में इससे बड़ा ओर कोई प्रतिफल हो ही नहीं सकता।

श्री साहू जी के विदाई सम्मान समारोह में जनपद पंचायत मैनपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती नंद कुमारी राजपूत जी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि श्री तपेश्वर राजपूत जी सरपंच माहुलकोट श्री टंकेश्वर नागेश
जी,संकुल प्राचार्य माहुलकोट श्री टेकेंद्र नाग,संकुल समन्वयक श्री रुदेन पाण्डे श्री लोकेश कश्यप श्रीमती पुष्पा ठाकुर जी,श्रीमती रेखा परिहार,अवनीश पात्र, मेसकुमार साहू,योगेंद्र साहू दिनेश पटेल आदि।

साथ ही तेतलखुटी समारोह में साहू समाज के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू,सभापति श्री देवशरण साहू, निलाधर साहू,भूतेश्वर साहू,लंबोदर साहू,नंदकिशोर साहू,भगत राम नागेश,करमचंद बघेल,मकरध्वज साहू,जयसिंह ठाकुर, सुबल ठाकुर,ठाकुर मांझी सरपंच ,देवभोग अंचल के संपादक श्री नीलाम्बर साहू शिक्षक श्री सनधर ठाकुर,केवल सिंह मांझी,दिग सन नागेंद्र, जयलाल पांडे, अनिल ठाकुर,पदु सिंग नायक,पारेश्वर ठाकुर,अनंत राम नागेंद्र,डोलेश्वर साहू,सुरेश साहू,रासबिहारी नागेश,भुवेंद्र साहू,प्रदीप साहू,टंकेश्वर नागेश आदि शामिल हुए तथा सभी लोगों ने दीर्घायु जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना किये।देवभग विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवनाथ बघेल जी,एवं बीआरसी श्री दुल्लु राम सोरी जी ने भी सुभकामना ज्ञापित किये।

श्री शशिधर साहू जी के परिवार पत्नी श्रीमती पिपला बाई साहू,बड़े भाई श्री पूरन साहू,श्रीमती गौरी बाई,भतीजा प्रहलाद साहू,बेटी दामाद श्रीमती नुलास बाई-टेकराम साहू,हेमपुष्पा-बंशीलाल साहू,रोशनी-गिरधारी साहू आदि ने आत्मीय स्वागत किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read