प्रधानपाठक राधेलाल साहू को दी गई ससम्मान बिदाई।

प्रधानपाठक राधेलाल साहू को दी गई ससम्मान बिदाई।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रधानपाठक राधेलाल साहू को दी गई ससम्मान बिदाई।

मैनपुर– : –विकसखंड मुख्यालय से  आठ किलोमीटर दूर रत्नगर्भीत क्षेत्र के  शासकीय प्राथमिक विद्यालय झरियाबाहरा के प्रधानपाठक श्री राधेलाल साहू अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण  कर सत्र 2023-24 के अंतिम कार्य दिवस पर सेवानिवृत हुए, जिस पर प्राथमिक विद्यालय झरियाबाहरा के स्टाफ और ग्राम झरियाबाहरा के ग्रामीणों ने ससम्मान बिदाई दी। साहू सर 1984 से इस स्कूल में पदस्थ थे । साहू सर प्रधानपाठक के साथ साथ संकुल समन्वक्यक, पीएलसी टीम राजापड़ाव के प्रमुख नेतृत्व कर्ता के रुप में भी कार्य किए । इस बिदाई कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने सर जो उपहार भी भेट किए ग्रामीणों के साथ साथ साहू सर के भूतपूर्व छात्र जो वर्तमान में गांव में नही रहते वो भी सम्मान करने के लिए आए थे।
प्राथमिक विद्यालय झरियाबाहरा के शिक्षिका चमेली तीरधारी जमुना ध्रुव ने शाला परिवार की ओर से उपहार भेट किए साथ ही प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभाठा के प्रधानपाठक रामरतन नेताम शिक्ष्क संतोष कुमार तारक ने उपहार भेट किए। साहू सर इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चो को पूर्ण नेवता भोजन कराया। साथ ही विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रगति पत्र प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में झरियाबाहरा के साथ बेहराडीही, बरदुला उखरुपारा के ग्रामीण राम सिंह मांझी सहदेव सांडे सरपंच सुकचंद धुव्र पुर्व जनपद सदस्य बाबूलाल, देवकुमार लुदर सिंह विशेषर झाकर, मजनू राम चंदन सिंह नारायण सिंह दसरू राम छबि राम विजय केकती, लक्ष्मी भानुम फूल बिछनी ति पार्वती, चांदनी , बेलमोतीन सगनी सावित्री तुलसी बिन्दा ज्योति धन कुंवर उमा चमेली तीरधारी जमुना ध्रुव भोमराज देवांगन रामरतन नेताम संतोष कुमार तारक गायत्री देवांगन मंजू वर्मा राजकुमारी वैष्णव रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत कुमार साहू ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read