राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मानित हेमचंद माझी जी को बधाई देने पहुचे CGHRJJF प्रमुख

राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मानित हेमचंद माझी जी को बधाई देने पहुचे CGHRJJF प्रमुख

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री सम्मानित हेमचंद माझी जी को बधाई देने पहुचे CGHRJJF प्रमुख

दिनांक 02/05/2024 भारत सरकार- राष्ट्रपति माननीय मुर्मू जी द्वारा जनसेवक एवं प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के वैधराज हेमचंद माझी जिला नारायणपुर,बस्तर जी को पिछले सप्ताह ही पद्मश्री से सम्मानित किया गया है!

इनके लोगों के प्रति योगदान,सेवा भाव,इलाज करने का तरीका को देख कर छत्तीसगढ़ मानव अधिकार jjf संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीoएसo चौहान व प्रदेश कौशध्यक्ष विभा चौहान जी ने मुलाकात कर बधाई दिया!

प्रदेश अध्यक्ष जी को मांझी जी के द्वारा बताया की उनके लिए दो-तीन एकड़ खाली जमीन अगर मिलता तो वह उस खाली जमीन में आयुर्वेदिक पौधों को लगाकर संरक्षित करते और लोगों का और भी बेहतर तरीके से निशुल्क सेवा कर पाते.
चौहान ने अस्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द उनके लिए जमीन और कुछ आयुर्वेदिक वृक्ष उपलब्ध कराने की पूरा कोशिश करेगा!!
चौहान ने ये भी बोला कि भविष्य मे किसी भी प्रकार की समस्या होगा तो हमारे संस्थान हमेशा आपके साथ है.

*पद्मश्री सम्मानित मांझी जी का इलाज का अनोखा तरीका व विशेषता*

(1)एक छोटे से डंडे की एक किनारे को वह पढ़ते हैं और दूसरे किनारे को मरीज को पकड़ा कर सभी समस्या को बता देते है!
*(2)इलाज हेतु अमेरिका,इंग्लैंण्ड,तेलंगाना, उड़ीसा इत्यादि से आते है!*
(3)बिना ऑपरेशन के समस्त बीमारी का इलाज जैसे ब्लड कैंसर,कैंसर,सिकलीन,शुगर, साइटीका,लकवा इत्यादि!
(4)इलाज नि:शुल्क किया जाता है!(केवल जड़ी बूटी का सहयोग शुल्क एक माह दवा का 300-500 ₹ लिया जाता है!)
(5)समस्त इलाज जड़ी बूटी पद्धति से किया जाता है.
(6)छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा माझी जी को पुलिस सिक्योरिटी प्रदान किया गया है!
इत्यादि!!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read