ग्राम पंचायत चिखली में मड़ई मेला उत्सव खूब हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।

ग्राम पंचायत चिखली में मड़ई मेला उत्सव खूब हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायत चिखली में मड़ई मेला उत्सव खूब हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ।

गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के तहसील अमलीपदर के आने वाले ग्राम पंचायत चिखली में दिनांक 05/05/2024 मई दिन रविवार को ग्राम पंचायत चिखली में मड़ई मेला रखी गई थी। जिसमें आस –पास के नजदीक गांवो छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी देवताओं को पुजारी ने फुल डोबला देकर आमंत्रित की गई थी जिसमें गांव के देवी-देवताओ ने कुर्सी, झंडा , घंटी लेकर ग्राम पंचायत चिखली मड़ई मेला स्थल पर पहुंचे, सरनाबहाल , भलसापारा, घुमरापदर, छैला, आदि गांव के पुजारी के द्वारा आमंत्रित की गई थी। गांव में से 9 गांवों के देवी देवता मड़ई मेला उत्सव में पदार्पण किये , जिसे देखकर ग्रामीणो में भारी उत्साहित हुए, और मेला उत्सव को देखने के लिए हजारों लोगो का भीड़ लगी हुई थी,उसी दौरान मां ठाकुरानी एवं मां पंचमुखी काली देवालय स्थल 9 गांवों के देवी-देवताओं का पदार्पण हुआ, इस मड़ई मेला उत्सव में अंत तक के सभी देवताओं को एक तरफ का सम्मेलन किया जाता है अनेक देवी देवताओं का बड़ी निराली होती है , जिसे देखने के लिए नजदीक गांवो के माता ,भाई, बहने व छोटे – छोटे बच्चे एवं अपने परिवार सहित देखने आते है । ग्राम पंचायत चिखली ग्रामीण किसानो के द्वारा तन मन धन के साथ सहयोग से मड़ई मेला सफल किया गया।आज अन्य त्योहारो के भांति धूमधाम से मनाया जाता है,आज ग्राम पंचायत चिखली में मड़ई मेला उत्सव खूब धूम धाम से मनाया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read