सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद वार्षिक परीक्षा परिणाम 98. 78 प्रतिशत रहा

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद वार्षिक परीक्षा परिणाम 98. 78 प्रतिशत रहा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद वार्षिक परीक्षा परिणाम 98. 78 प्रतिशत रहा

श्री भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति गरियाबंद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद का सत्र 2023 -24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम 98.78 प्रतिशत रहा इसमें कक्षा अरुण से एकादश तक वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास पारख (शांति विजय ज्वेलर्स संचालक) विशेष अतिथि श्री मानिक राम साहू राजिम विभाग समन्वयक और श्री लोकनाथ साहू जी कोषाध्यक्ष (भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति गरियाबंद) तथा अध्यक्षता श्रीमती विनोदिनी मिश्रा कक्षा अरुण में प्रथम बहन उमा बघेल 100% बहन ईक्षिया भोई द्वितीय भैया नवीन नागरची,भैया अंकित ध्रुव, बहन रूही देवांगन, भैया प्रियांशु तारक, भैया सिद्धार्थ काशी 99.33 प्रतिशत तृतीय बहन दीपिका मण्डावी, बहन योगेश्वरी साहू 99.66% कक्षा उदय में प्रथम बहन अंजलि बघेल100% द्वितीय भैया कान्हा साहू , बहन एकता ठाकुर 99.33% तृतीय बहन जानवी पटेल 98.66 % कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान बहन रिद्धि ध्रुव 99% द्वितीय बहन याचना निषाद 98.5% तृतीय बहन याचना ध्रुव 97.5 प्रतिशत कक्षा द्वितीय में प्रथम बहन चैतन्या ठाकुर 99.5% द्वितीय बहन खुशी हमारे 99% तृतीय बहन काव्या साहू और खुशी यादव 98.5% कक्षा तृतीय में प्रथम उज्जवल कुमार साहू 98.5% द्वितीय गीतांजलि देवांगन 98% तृतीय बहन सिद्धि नायक 97.5% कक्षा चतुर्थ में प्रथम बहन भूमि कंवर बहन कृतिका बंजारी 98.5 प्रतिशत , द्वितीय भैया चिन्मय साहू 97.5 प्रतिशत तृतीय बहन निष्ठा नागवंशी 96% कक्षा पंचम में प्रथम बहन रुद्राक्षी साहू तथा भैया नीरज साहू 97.5% ,द्वितीय बहन कोनिका निषाद 97% तृतीय डाली देवांगन, और ऐश्वर्य देवांगन 95 प्रतिशत, कक्षा षष्ठ में प्रथम बहन हर्षा कंवर 98% द्वितीय सुरुचि यादव 97% तृतीय बहन तनीषा यादव 96%कक्षा सप्तम में प्रथम भैया धनराज दीवान 95.3 प्रतिशत, द्वितीय भैया दुष्यंत वर्मा 93.83% ,तृतीय भैया शौर्य केसरिया 89.5 प्रतिशत कक्षा अष्टम में प्रथम बहन यामीनी निषाद 98.33 प्रतिशत ,द्वितीय बहन उपासना साहू 96 प्रतिशत ,तृतीय बहन जानवी नाग 94.66% कक्षा नवम में भैया प्रियांशु यादव 96.83प्रतिशत ,द्वितीय भैया गौरव ध्रुव 96.16% तृतीय बहन गरिमा बंजारे 90.16% कक्षा एकादश में प्रथम बहन खुशबू साहू 95.2 प्रतिशत ,द्वितीय बहन भूमिका यादव 94.8 प्रतिशत ,तृतीय बहन मनीषा मिश्रा 93.2 प्रतिशत प्राप्त किये। इस प्रकार विद्यालय में कुल 10 37 भैया/ बहन सम्मिलित हुए, जिसमें 738 प्रथम श्रेणी में तथा 291 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य परिवार द्वारा सभी भैया /बहनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read